संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर/इटावा। मानव तस्करी एवं यौन शोषण व नारी सशक्तिकरण विषय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार नेहा सचान ने राम जानकी विद्या मंदिर कैस्त में आयोजित उक्त कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे डरें नहीं झिझकें नहीं विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों पर शिकायतें दर्ज कराएं शीघ्र मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा के बिना महिलाओं का पूर्ण सशक्त हो पाना संभव नहीं है इसलिए खूब मन लगाकर पढ़ाई करें इंटरनेट का सदुपयोग करें और लक्ष्य हासिल करें।
विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्त्ता प्रेम कुमार शाक्य ने कहा कि अपने आसपास बाल विवाह न होने दें जानकारी होने पर चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर सूचना दें। उन्होंने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की विस्तृत जानकारी दी।शिविर संयोजक पीएलवी ऋषभ पाठक व कु.नीरज ने तस्करी व यौन शोषण विषय पर जानकारी दी। उन्होंने नि:शुल्क कानूनी सलाह के लिए नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 की सेवाएं भी बताईं। महिला आरक्षी राधा भारद्वाज ने मिशन शक्ति पर प्रकाश डाला व पत्रक बांटे।
इस दौरान विद्यालय प्रबंधक शिवसागर शुक्ला, प्रधानाचार्य अभिषेक शुक्ला व शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे। थाने से आरक्षी शुभम पवार भी मौजूद रहे।