संवाददाता: जीतेन्द्र सिंह,7417195270
पति ने को बेरहमी से मार पीटकर गला दबाकर जान से मारने का किया प्रयास
आपको बताना जनपद कासगंज के सदर कोतवाली के ग्राम नरौली के अंतर्गत पति ने पत्नी को बेरहमी से मारा पीटा व गला दबाकर किया जान से करने का प्रयास जहां सुमिरा देवी की उसके पति के द्वारा मार पीट देख कर ग्रामीण इकट्ठे हो गए सुमिरा के काफी गम्भीर चोटे आई है
घायल 30 वर्षीय सुमिरा देवी पत्नी मुकेश कुमार पिता अमर सिंह सादी करीब 12 साल पहले तीन बच्चे हरी किशन 10 प्रियंका 8 नीतेश 5 मायके बालों ने जिला अस्पताल भर्ती कराया जहा से अलीगढ़ रेफर किया गया