संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मोबाइल लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश, कुल 06 लुटेरे पकड़े..
बता दे गौरव पुत्र मुकुट सिंह निवासी बरहीपुरा थाना कोतवाली जनपद इटावा ने बसरेहर थाना पर सूचना दी थी कि वह अपनी रिश्तेदारी करहल से आते समय कल्ला बाग तिराहे के पास पहुंचा उसी समय पीछे से आ रहे स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल सवार 02 अज्ञात व्यक्ति उसका फोन छीनकर भाग गये ।
जब पुलिस वहां चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार 03 व्यक्ति मनीष कुमार पुत्र जालेन्द्र सिंह, मोहनलाल उर्फ मोनू पुत्र श्रीकृष्ण तथा सौरभ तिवारी पुत्र अरविन्द तिवारी को चम्पानेर गांव के पास पकड लिया गया ।पकडे गये व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर तथा 04 मोबाइल फोन बरामद किये गये । बाइट एसएसपी इटावा