बोकारो झारखंड
आज साल के अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का जलसा रांची से ऑनलाइन उद्घाटन किया गया
आज दिनांक-14.12.2024 को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली तथा झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, राँची के कार्यकारी अध्यक्ष झालसा के द्वारा आभासी (Virtual) रूप से उद्घाटन किया गया।
इस कार्यक्रम का माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो श्री अनिल कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक-सह-सदस्य, जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो, श्री मनोज स्वर्गियारी, प्रधान न्यायाधीश, श्रम न्यायालय श्री अनुज कुमार, प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय श्री अरविंद कुमार न01, पीठासीन पदाधिकारी,श्रम न्यायालय श्री अनुज कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम बोकारो श्री पवन कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय बोकारो श्री दीपक वरनवाल, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय बोकारो श्री देवेश कुमार त्रिपाठी, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ बोकारो श्रीमति गरिमा मिश्रा, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी बोकारो श्रीमति लुसी सोसेन तिग्गा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो श्री अनुज कुमार, अन्य न्यायिक पदाधिकारीगण, एंव अधिवक्तागण, सरकारी विभागों, बैंक एवं बीमा कंपनी के अधिकारीगण कर्मचारीगण, मीडिया कर्मीगण, पी०एल०वी० गण, एवं बड़ी संख्या में मुकदमों के पक्षकार, लाभुक उपस्थित रहें।राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंकिग चेक बाउंस, बिजली, पारिवारिकि, दीवानी, श्रम, उत्पाद, वन विभाग, मोटरयान के अलावा सभी आपराधिक सुलहनीय मामलों को चिन्हित कर उसके निष्पादन के लिए व्यवहार न्यायालय बोकारो में नौ (09) एवं अनुमंडल न्यायालय तेनुघाट में चार (04) बेंचो का गठन किया गया।इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल-405990 वादों को निष्पादन हेतु रखा गया जिसमें से कुल-405990 वादों का निष्पादन हुआ जिसमें कुल समझौता राशि-840076427/- (चौरासी करोड छिहत्तर हजार चार सौ सत्ताइस रूपये) हुई।
उक्त आशय की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के सचिव श्री अनुज कुमार ने दी