संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
बलरई के प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील में गड़बड़ी, शिक्षकों पर बच्चों के हक का डाका डालने का आरोपबुधवार दोपहर 2 बजे जसवंतनगर के प्राथमिक विद्यालयों में मिड डे मील के जरिए सरकार बच्चों की सेहत सुधारने के लिए दूध पिलवा रही है, लेकिन कुछ लालची शिक्षक बच्चों के हक पर डाका डाल रहे हैं। दूध में पानी मिलाया जा रहा है और निर्धारित मात्रा से कम दूध बच्चों को दिया जा रहा है।
इस मामले में प्राथमिक विद्यालय बलरई का नाम सामने आया है, जहां मिड डे मील में गुणवत्ता से काफी खराब बनाया जा रहा है और दूध भी बच्चों की उपस्थिति के अनुसार निर्धारित मात्रा से काफी कम मगाकर तथा उसमें भी पानी मिला कर पिलाया जा रहा है।विद्यालय के शिक्षकों पर आरोप है कि वे बच्चों के हक का डाका डाल रहे हैं और दूध में पानी मिलाकर बच्चों को परोस रहे हैं। इसके अलावा, विद्यालय में मध्यानह भोजन में तेहरी बनी थी जो काफी पतली थी तथा उसमें चावल के साथ आलू और टमाटर ही पड़े थेअन्य मौसमी सब्जियां तथा सोयाबीन या अन्य पौष्टिक चीज भी मिलाई जानी चाहिए थी, ऐसा वहां नहीं दिख रहा था तथा बच्चों को काफी कम मात्रा में परोसा जा रहा था।इस तरह निर्धारित मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। विदित हो कि यह विद्यालय खंड विकास अधिकारी ने गोद ले रखा है। इस विद्यालय के बच्चों का कहना था कि उनको अपने को जेलर बताने वाला बहुत डराता है और परेशान करता है। विद्यालय का अन्य स्टाफ भी इन तथाकथित जेलर से बहुत परेशान है, उनका कहना है कि वह व्यक्ति अनावश्यक रूप से स्कूल के कार्यों में बाधा पहुंचाता है।