संवाददाता: शम्भू गिरी
रोटरी क्लब कुशीनगर द्वारा नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ-
महिलाओं और बालिकाओं के लिए आत्मनिर्भरता की ओर कदम
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने किया प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन
कसया के गांधी चौक पर रोटरी क्लब कुशीनगर ने सोमवार शाम जरूरतमंद बालिकाओं एवं महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया।
इस केंद्र का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती चारु चौधरी द्वारा फीता काट कर किया गया। उन्होंने रोटरी क्लब कुशीनगर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने रोटरी क्लब की इस पहल को प्रेरणादायक बताया।रोटरी क्लब कुशीनगर के अध्यक्ष वाहिद अली ने जानकारी देते हुए बताया कि इस केंद्र के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं को तीन माह का नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।
क्लब के सचिव अजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, सदस्यों और वरिष्ठजनों का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर रोटरी क्लब के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे जिनमें अध्यक्ष वाहिद अली, सचिव अजय कुमार सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्त, उपाध्यक्ष दिनेश यादव, अंजली खरवार, सहसचिव अखिलेश शर्मा, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, सह कोषाध्यक्ष सदरे आलम, इम्तियाज आलम, फैयाज खान, रंजीत श्रीवास्तव, सरवरे आलम, सत्येंद्र राय और आदिल खान प्रमुख थे।