Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

जौनपुर: नहर में पानी नही आने से किसान परेशान।

 संवाददाता: हुबलाल यादव


नहर में पानी नही आने से किसान परेशान 

भारतीय किसान यूनियन दो दिन के भीतर पानी छोड़े जाने की दी चेतावनी   

 जिले के महरागंज क्षेत्र के विझवट डोमपुर कठार माइनर में नहर शारदा सहायक खण्ड 36 से पानी न छोड़े जाने से किसान परेशान हैं। सिंचाई के लिए किसानो में बेचैनी और गुस्सा बढता ही जा रहा है जो किसी भी समय उग्र प्रदर्शन का रूप ले सकता है, विझवट के किसान कृष्णकुमार हरखपुर के राजीव सिंह और गजाधरपुर के किसान जंगबहादुर यादव और राजाराम यादव ढेमा के विनय कुमार ने बताया कि जब जब गेहू की सिचाई होने की आवश्यकता होती है

तब तब नहर और माईनरो की सफाई का कार्य चालू हो जाता है ,यदि एक दो दिन में नहर में पानी का संचालन नही किया गया तो तो गेहू की फसल की पैदावार पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है ।भारतीय किसान यूनियन तहसील अध्यक्ष बदलापुर मनोज कुमार यादव ने बताया कि विझवट -डोमपुर कठार नहर माइनर से विझवट रामनगरउपधान, हरखपुर बसहरा कला, शिवनगर, ठेंगहां, गजाधरपुर, सी़ड,कस्तूरीपुर सेनपुर, लोकापुर, ढेमा,डोमपुर कठार आदि दर्जनो गांव के सैकडो़ किसान की सैकडो एकड़ खेती इसी माइनर के पानी पर निर्भर रहती है ऐसे में समय से पानी न छोड़े जाने से किसान परेशान है । ऐसे में यदि दो दिन के भीतर माइनर में पानी नही छोड़ा गया तो भारतीय किसान युनियन आन्दोलन को बाध्य होगा ।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe