संवाददाता: हुबलाल यादव
नहर में पानी नही आने से किसान परेशान
भारतीय किसान यूनियन दो दिन के भीतर पानी छोड़े जाने की दी चेतावनी
जिले के महरागंज क्षेत्र के विझवट डोमपुर कठार माइनर में नहर शारदा सहायक खण्ड 36 से पानी न छोड़े जाने से किसान परेशान हैं। सिंचाई के लिए किसानो में बेचैनी और गुस्सा बढता ही जा रहा है जो किसी भी समय उग्र प्रदर्शन का रूप ले सकता है, विझवट के किसान कृष्णकुमार हरखपुर के राजीव सिंह और गजाधरपुर के किसान जंगबहादुर यादव और राजाराम यादव ढेमा के विनय कुमार ने बताया कि जब जब गेहू की सिचाई होने की आवश्यकता होती है
तब तब नहर और माईनरो की सफाई का कार्य चालू हो जाता है ,यदि एक दो दिन में नहर में पानी का संचालन नही किया गया तो तो गेहू की फसल की पैदावार पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है ।भारतीय किसान यूनियन तहसील अध्यक्ष बदलापुर मनोज कुमार यादव ने बताया कि विझवट -डोमपुर कठार नहर माइनर से विझवट रामनगरउपधान, हरखपुर बसहरा कला, शिवनगर, ठेंगहां, गजाधरपुर, सी़ड,कस्तूरीपुर सेनपुर, लोकापुर, ढेमा,डोमपुर कठार आदि दर्जनो गांव के सैकडो़ किसान की सैकडो एकड़ खेती इसी माइनर के पानी पर निर्भर रहती है ऐसे में समय से पानी न छोड़े जाने से किसान परेशान है । ऐसे में यदि दो दिन के भीतर माइनर में पानी नही छोड़ा गया तो भारतीय किसान युनियन आन्दोलन को बाध्य होगा ।