संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जनपदीय प्रतियोगिता में जसवंतनगर ने किया धुंआधार प्रदर्शन
महात्मा ज्योतिबाफुले स्पोर्ट्स स्टेडियम में बेसिक के बच्चों की जनपदीय खो खो प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
बेसिक शिक्षा परिषद के तत्वाधान में चार दिवसीय जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता/ट्रायल महात्मा ज्योतिबाफुले स्पोर्ट्स स्टेडियम इटावा में आयोजित की गई।प्रतियोगिता के तीसरे दिन सभी वर्गों की खो खो की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।जिसमें जनपद के सभी विकास खंडों से 32 टीमों ने प्रतिभाग किया।जसवंतनगर ने धुंआधार प्रदर्शन किया।चारों वर्गों की प्रतियोगिता में विजेता बनकर जीत का सिलसिला बरकरार रखा।पूरे दिन जसवंतनगर के खिलाड़ी छाए रहे।
प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में जसवंतनगर विजेता व ताखा की टीम उपविजेता,बालक वर्ग में जसवंतनगर विजेता व महेवा की टीम उपविजेता रही।जूनियर स्तर की बालक वर्ग में जसवंतनगर विजेता व महेवा उपविजेता बालिका वर्ग में जसवंतनगर विजेता व महेवा उपविजेता रही।समस्त प्रतियोगिताएं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के संयोजन में संपन्न हुई जिला व्यायाम शिक्षक गौरव पाठक एवं जिला व्यायाम शिक्षिका प्रमिला पाठक ने समस्त विजेता व उपविजेता टीमों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।राजेश जादौन,योगेंद्र चौधरी,इंद्रजीत सिंह,अवधेश राठौर, एपी यादव,शोएब आलम,अर्चना चौधरी, अरशद हुसैन,अजय प्रताप सिंह,प्रदीप यादव,लालू यादव,उमेश यादव ने निर्णायक की भूमिका निभाई।स्कोरर की भूमिका देवेंद्र कुमार,मनोज यादव एवं टाइम कीपर का दायित्व सत्यनारायण प्रसाद,संजय ने निभाया।इस मौके पर अमित यादव,वेदप्रकाश,निरपेंद्र चतुर्वेदी,जितेंद्र यादव,बलवीर यादव,संजीव शाक्य,रोहित यादव, निर्निमेष,मधुर श्रीवास्तव,हरिओम शाक्य,राजकुमार,अजीत सिंह,श्यामानंद,रणधीर, जगमोहन,सौरभ कुशवाहा,सुधीर शरण,नितिन वर्मा समेत कई शिक्षकों ने सहयोग किया।