संवाददाता: रेहान खान,9452755077
विधान सभा का घेराव के लिए निकल रहे जिलाध्यक्ष व कांग्रेसी नेता को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट
फर्रूखाबाद l जनता की हक की लड़ाई लड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी हमेशा आगे आ कर लड़ाई लड़ी है उसी कड़ी में दि0 18/12/24 को प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में लखनऊ में विधान सभा का घेराव है उसमे मैं भी अपने साथियों के साथ सामिल होने जा रहा था । परंतु पुलिस प्रशासन ने मुझे बीती रात से ही हाउस अरेस्ट "घर में बंद" कर दिया है । संघर्ष जारी रहेगा ।
थाना पुलिस महिला दीवान देवकी द्वारा हाउस अरेस्ट किया गया सिकंदरपुर नरोसा 192 विधानसभा कायमगंज सुरक्षितमनोज कुमार जितेंद्र मदनलाल पप्पू राजेश्वर पंचराम अमर सिंह सुनीता सरस्वती आदि लोग में मौजूद रहे।
लखनऊ स्थित विधान सभा का घेराव के लिए निकल रहे कांग्रेस नेता को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया और राज्य मुख्यालय जाने से रोक दिया।
जनता की हक के संघर्ष के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में 18 दिसंबर बुधवार को लखनऊ में विधान सभा का घेराव को लेकर यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एड,जुनैद खान साथियों के साथ शामि होने जा रहा थे। उसकी वह पार्टी पदाधिकारियों के साथ रणनीति तैयार कर रहे थे। इसकी भनक पुलिस, प्रशासन को लग गई, जिस पर कस्बा चौकी प्रभारी नागेन्द्र सिंह फोर्स के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष के कुबेरपुर सरैया स्थित निवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने वार्ता की। कांग्रेस नेता को पुलिस ने राज्य मुख्यालय के लिए जाने से रोक दिया और घर में ही नजरबंद रखा। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा उनकी पार्टी लोगों की समस्याओं के लिए संघर्ष जारी रखेगी। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद, अजय राय जिंदाबाद के नारे भी लगाए।