राहुल गांधी रेप पीड़िता के घर हाथरस पहुंचे
हाथरस। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 2020 की घटना में बलात्कार पीड़िता के परिवार से मिलने हाथरस के बूलगढ़ी गांव आज सुबह पहुंचे। रेप पीड़िता की अलीगढ़ में अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। पीड़िता के पिता ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर बताया था कि सरकार ने वादे के अनुरूप न तो आवास मिला और नहीं नौकरी मिली। बताते चलें कि राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी घटना के बाद भी हाथरस पीड़िता के घर गए थे।