संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
लालपुरा जैन मंदिर किया गया श्रीजी का अभिषेक व शांतिधारा
तपस्वी सम्राट सन्मति सागर जी का मनाया 14 वां समाधि दिवस
फोटो कैप्शन-पूजा करते भक्त,सन्मति सागर महाराज जी की मूर्ति
इटावा-शहर के श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर लालपुरा मे तपस्वी सम्राट आचार्य श्री 108 सन्मति सागर महाराज जी का 14 वां समाधि बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
प्रातःकाल श्रीजी का अभिषेक व शांति धारा की गई इसके उपरांत आचार्य श्री सन्मति सागर महाराज जी की मूर्ति का केसर के जल से भक्तों ने पीले वस्त्र धारण कर अभिषेक किया गया आचार्य श्री सन्मति सागर महाराज जी शिष्य दिव्य तपस्वी आचार्य श्री सुंदर सागर महाराज जी का पूजन किया गया जिसमें हरे नरियल व फल फूलो के साथ किया गया जिसमें भक्त ने 14 दीपकों से महाआरती की गई।
जिसमें वीरेंद्र जैन प्रदीप जैन पीयूष जैन सुनील जैन लल्ला पत्रकार विमल जैन चौ अभिनंदन जैंन नंदू वैभव जैन सोनू जैनआदि भक्त मौजूद रहे।