संवाददाता: जितेंद्र सिंह कासगंज,7417195270
स्कूली बस ने मारी पीछे से जोरदार मोटरसाइकिल मै टक्कर लगने से किशोर की हुई मौके पर ही मौत
आपको बता दे जनपद कासगंज के कोतवाली सोरों के ग्राम प्रहलादपुर के अंतर्गत जयपुरिया स्कूल की बस UP 87T5541 ने मोटरसाइकिल सवार के मारी पीछे से जोरदार टक्कर टक्कर लगने से किशोर गम्भीर रूप से घायल हो गए श्यामलाल उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी ग्राम नरदोली थाना क्षेत्र सिकंदरपुर वैश्य का निवाशी बताया जा रहा है
ब घायल राजवीर पुत्र सुभाष उम्र 27 वर्ष निवासी उपरोक्त घटनास्थल सोरों कोतवाली क्षेत्र के पहलादपुर समय करीब 4:00 की घटना मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने नन्हे को मृत घोषित कर दिया। घायल राजवीर ने बताया नन्हे कासगंज कोर्ट में तारीख करने आया था। राजवीर आरटीओ ऑफिस पर लाइसेंस बनवाने के लिए आए हुए थे दोनों लोग वापस अपने गांव जा रहे थे तभी सोरों कोतवाली क्षेत्र के पहलाद पुर पर बस ने टक्कर मार दी । सोरों कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया दोनों वाहन पुलिस के कब्जे में है। बस का चालक मौके से फरार गया है। मृतक के परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।