व्यवहार न्यायालय रामगढ़ में हुआ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
झालसा के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ के तत्वावधान में जस्टिस नवनीत कुमार उच्च न्यायालय झारखंड रांची के मार्गदर्शन में एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ श्री आलोक कुमार दुबे की अध्यक्षता में शनिवार को रामगढ़ व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जस्टिस नवनीत कुमार द्वारा व्यवहार न्यायालय रामगढ़ के पिछले शनिवार को निरीक्षण के दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामगढ़ एवं जिला प्रशासन रामगढ़ को यह निर्देश दिया गया था
कि राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग शिविर एवं पुलिस जन संवाद का शिविर आयोजित किया जाय। रामगढ़ जिला पुलिस प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देशन में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस जन संवाद केंद्र के शिविर का आयोजन किया गया जहां भारी संख्या में जनता को निःशुल्क चिकित्सीय स्वास्थ्य जांच एवं निशुल्क दावों का वितरण किया गया साथ हैं लोगों को संक्रमण से बचने के उपाय बताए गए एवं पुलिस प्रशासन द्वारा लगाए गए पुलिस जन संवाद शिविर में जनता को यौन हिंसा, बच्चों के प्रति होने वाली हिंसा, घरेलू विवाद एवं साइबर अपराध की जानकारी जन सामान्य को दी गई और विधिक सामग्रियों का वितरण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में वादो के निस्पादन हेतु सभी संबंधित पदाधिकारीयों एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए एवं पक्षकारों के सुविधा के लिए कुल छह बैंचों का गठन किया गया। जिसमें सभी क्रिमीनल सुलहनीय बाद, भूमि संबंधित वाद कॅन्टोनमेंट बोर्ड संबंधित वाद, बिजली अधिनियम वाद, क्रिमीनल रिविजन एवं अपिल, मोटर व्हीकल क्लेम वाद, सर्टिफिकेट वाद, फोरेस्ट एवं एक्साइज वाद, एन आइ एक्ट वाद, पारिवारिक, आय, इसके अतिरिक्त प्री-लिटिगेशन वाद जैसे बैंक, दुरभाष संबंधित वाद, कज्युमर फोरम वाद अनुण्डलीय कोर्ट से संबंधित वाद आदि का दोनों पक्षों की आपसी सहमती के आधार पर वादों का निस्पादन हुआ।प्रथम बेंच के सदस्य 1. श्री संजय कुमार, कुटुंब न्यायाधीश रामगढ़, 2. सुश्री प्रतिमा उरांव, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एवं 3. श्रीमति मंजूरी चाकी, पैनल अधिवक्ता, डालसा, रामगढ़।द्वितीय बेंच के सदस्य 1. श्रीमति कुसुम कुमारी, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम, रामगढ़, 2. सुश्री संजीविता गुइन सीनियर सिविल जज ॥ एवं 3. बीबी जाहिदा खातून, पैनल अधिवक्ता, डालसा, रामगढ़।
तृतीय बेंच के सदस्य 1. श्री मनोज कुमार राम, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, 2. सुश्री आयशा सिंह सरदार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एवं 3. श्री मनीष कुमार, पैनल अधिवक्ता, डालसा, रामगढ़।
चतुर्थ बेंच के सदस्य 1. श्री संदीप कुमार बरतम, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, 2. श्री रोहित कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एवं 3. श्री अखिलदेव कुमार, पैनल अधिवक्ता, डालसा, रामगढ़।
पंचम बेंच के सदस्य के सदस्य 1. श्री प्रदीप कुमार चौरसिया, अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत 2. श्री देवथन बैठा, सदस्य, स्थायी लोक अदालत और 3. श्री अरुण कुमार गुप्ता, सदस्य, स्थायी लोक अदालत, रामगढ़।
षष्ठ बेंच के 1. श्री शिव कुमार शुक्ला, अध्यक्ष कज्यूमर फोरम 2. श्रीमती कुमारी मीना सिंह, सदम्य कज्यूमर फोरम एवं 3. श्री जितेन्द्र कुमार, पैनल अधिवक्त्ता, डालसा, रामगढ़।
दीप प्रज्वलित समारोह- श्री आलोक कुमार दुबे, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश सह अध्यक्ष, डालसा, रामगढ़ की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलित समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें आमंत्रित प्रतिनिधि श्री चंदन कुमार उपयुक्त सह उपाध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़, श्री अजय कुमार, पुलिस अधीक्ष सह सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़, श्री संजय कुमार प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय, व्यव्हार न्यायालय रामगढ़ के सभी न्यायिक पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण, जिला बार एसोसिएशन रामगढ़ के अध्यक्ष एवं सचिव स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष एवं सदस्य एवं विभिन्न सरकारी विभाग तथा बैंक के अधिकारीगण एवं सभी पक्षकार उपस्थित थे। तत्पश्चात डालसा अध्यक्ष ने इसे कैसे सफल बनाया जाए एवं इसकी क्या उपयोगिता है उसकी जानकारी संक्षेप में दी ताकि लोग जागरूक हों एवं इसका अधिकाधिक लाभ उठा सकें।
कुल वादों का निस्पादन- 10116
कुल समझौता राशि- रू० 8,58,85,523