Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

इटावा: भाजपा मंडल अध्यक्षों के नामांकनों की जाँच हेतु हुई बैठक।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270



संगठन चुनाव पर्व 2024 के अंतर्गत मण्डल अध्यक्षों के चुनाव हेतु आवेदकों के प्राप्त नामांकनों की वैधता की जांच हेतु भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण कामकाजी बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में पूर्व राज्यमंत्री व जिला चुनाव अधिकारी वीरेंद्र तिवारी व भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत की मौजूदगी में मण्डल चुनाव अधिकारियों द्वारा लाए गए मण्डल अध्यक्ष एवं जिला प्रतिनिधि के आवेदकों के नामांकन पत्रों की शीर्ष संगठन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार जाँच-पड़ताल की। जांच में वैध पाए गए सभी मंडलों के नामांकन पत्रों पर जिला चुनाव अधिकारी वीरेंद्र तिवारी के साथ पर्यवेक्षक, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, दोनों जिला सह चुनाव अधिकारी तीन-तीन नामों का पैनल बनाकर प्रदेश की बैठक में विचार हेतु भेजेंगे।

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला चुनाव अधिकारी वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि 19 दिसंबर को लखनऊ के प्रदेश मुख्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महामंत्री, प्रदेश चुनाव अधिकारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय, प्रदेश स्तरीय सह-चुनाव अधिकारी, क्षेत्रीय प्रभारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में जिलों के पर्यवेक्षक, जिला प्रभारी, जिला चुनाव अधिकारी की मौजूदगी में मण्डल अध्यक्ष एवं जिला प्रतिनिधि के नामों के पैनल पर चर्चा के बाद अंतिम मुहर लगाएंगे।

जिला चुनाव अधिकारी ने कहा कि आप सभी मण्डल चुनाव अधिकारियों के अथक प्रयासों और धरातल पर जाकर की गई मेहनत के दम पर निश्चित ही संगठन का मेहनती व निष्ठावान कार्यकर्ता मण्डल अध्यक्ष पद को सुशोभित करेगा। जो संगठन की मजबूती में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगा। मजबूत संगठन पार्टी की आधार शिला होता है,कर्मठ व मेहनती कार्यकर्ता अपने खून पसीने से पार्टी को सींचता है तथा चुनाव में बूथ व मण्डल स्तर पर जमीनी लड़ाई लड़कर सरकार बनाने में सहयोग करता है। 

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने मण्डल चुनाव अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सभी मण्डल चुनाव अधिकारियों के सहयोग से संगठन पर्व के द्वितीय चरण के मण्डल अध्यक्ष चुनाव बेहद ही शांतिपूर्ण व निष्पक्षता से सम्पन्न होने की ओर अग्रसर है इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है।* मण्डल अध्यक्षों की घोषणा के साथ ही संगठन पर्व का दूसरा चरण सम्पन्न होगा ।

बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता रामकुमार त्रिपाठी, विमल भदौरिया, जिला सह-चुनाव अधिकारी द्विय हरनाथ कुशवाह व राहुल राजपूत, मण्डल चुनाव अधिकारी व जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, शिवाकांत चौधरी, प्रशांत राव चौबे, कृपा नारायण तिवारी, विवेक भदौरिया, विक्रम अग्रवाल, शिवकिशोर धनगर, देवप्रताप भदौरिया, दीपक नाथ चौधरी, जितेंद्र गौड़, चक्रेश जैन, रजत चौधरी व जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य उपस्थित रहे।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe