संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
कस्वा जसवंतनगर के छिमारा रोड़ की गली नंबर एक में गाड़ा गया विजली का लठ्ठा लोगों के लिए बबाले जान बना हुआ है.
इस रोड़ पर और गलियों में पुराने जीर्ण शीर्ण लठठों और तारोंबली केविल बदलने का कार्य जोर शोर से चल रहा है. जिस किसी प्राइव्हेट ठेकेदार तो इस काम का ठेका मिला हुआ है. उसकी लेबर बहुत ही बदमिजाज है. कभी कनेक्शन करने के नाम पर धन उगाही करते है.
तो कभी नया खम्भा लगाने के नाम पर या कभी खम्भा हटाने के नाम पर धन की माँग कर रहे है. ऐसा ही मामला गली नंबर 1 का है यहाँ स्व बच्चीलाल यादव के मकान के सामने बर्षों से बीच गली में बिजली का खम्बा गड़ा हुआ है. जिससे कोई चार पहिया वाहन ऑटो रिक्शा बगैरह आ जा नहीं पाते है. मोहल्ले बाले बहुत परेशान होते रहे है.समस्या तब जटिल होती है ज़ब कोई बीमार पड़ता है. अब ठेकेदार ने लोहे नया खम्बा एक साइड लगा तो जरूर दिया है पर पुराने खम्बे को उखाड़ा नहीं है. जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है. अब ठेकेदार और उसके लोग रिश्वत की माँग कर रहे है. तब उसको उखाड़ेंगे. अगर यही खम्बा लोहे का होता तो बिना बताये ही उखाड़ ले गये होते. ऐसा भगबानदास पुत्र भिखारी लाल निवासी छिमारा रोड़ के दवाजे पर गढ़े लोहे के पुराने खम्बे को खम्बे को उखाड़ कर नया खम्बा बिना चार्ज लिए हुये ही उखाड़ा भी है और गाढ़ा भी है.पीढ़ित गली नंबर एक के निवासी साधूयादव का इस बारे में क्या कहना है.