वरिष्ठ उपनिरीक्षक के निधन से शोक
कोतवाली फर्रुखाबाद में वरिष्ठ उप निरीक्षक पद पर तैनात 51 वर्षीय मदनलाल पिपिल की कुंभ मेला में ड्यूटी के दौरान बीती रात मौत हो जाने से पुलिस महकमें में शोक व्याप्त हो गया। श्री पिपिल जनपद बुलंदशहर थाना खुर्जा के ज्ञान लोक कॉलोनी निवासी थे। वह 15 मार्च 24 को कोतवाली कायमगंज से तबादले पर आए थे।