येनी बुलियन केस में ED ने स्पेशल कोर्ट सीबीआई वेस्ट लखनऊ में चार्जशीट दाखिल की और माननीय कोर्ट ने संज्ञान भी ले लिया है ! भविष्य में साइन सिटी कंपनी की तरह अनी बुलियन कंपनी में लाखो पीड़ितों के करोड़ो रुपये वापस अथवा रिफंड की उम्मीद जगी ! उम्मेद है 2025 में पीड़ित अपना रिफंड क्लेम माननीय कोर्ट में ट्रायल शुरू होने के पश्चात पब्लिक नोटिस होते ही दाखिल करना शुरू कर देंगे !