संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
प्रदेश भाजपा संगठन चुनाव अधिकारी डॉ महेन्द्रनाथ पाण्डे की संस्तुति के बाद इटावा जिला चुनाव अधिकारी वीरेंद्र तिवारी ने जिले के 16 मंडलों में से 12 मण्डल अध्यक्ष एवं 12 जिला प्रतिनिधि घोषित किए। साथ ही साथ बताया कि बाकी बचे 4 मण्डल अध्यक्ष व जिला प्रतिनिधि जल्द घोषित किए जाएंगे
जिला चुनाव अधिकारी वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि जिले में मण्डल अध्यक्ष व जिला प्रतिनिधि की नियुक्ति में भाजपा ने पीएम मोदी के "सबका साथ-सबका विश्वास" के नारे को चरितार्थ करते हुए सभी वर्गों व समाजों का समायोजन करते हुए सभी को प्रतिनिधित्व देने का काम किया है।सपा सुप्रीमो के गढ़ में सपा के तथाकथित पीडीए के जवाब में भाजपा ने धरातल पर असल पीएडीए (पिछड़ा, दलित, आधी आबादी महिलाओं) को हिस्सेदारी व प्रतिनिधित्व देने के लिए घोषित किए गए मण्डल अध्यक्षों में 3 ब्राह्मण, 2 क्षत्रिय, 5 ओबीसी 2 यादव, 1 लोधी राजपूत, 1 पाल, 1 काछी), 1 वैश्य व 1 अनुसूचित समाज को प्रतिनिधित्व दिया गया है।
वहीं जिला प्रतिनिधि में 5 ब्राह्मण, 1 क्षत्रिय, 2 अनुसूचित समाज, 4 ओबीसी, 1 पिछड़ा वैश्य, 2 लोधी राजपूत, 1 विश्वकर्मा समाज को प्रतिनिधित्व दिया गया
जसवंतनगर विधानसभा
जसवंतनगर प्रथम मण्डल में संजय मिश्रा मण्डल अध्यक्ष व प्रेमबाबू राजपूत जिला प्रतिनिधि, जसवंतनगर द्वितीय मण्डल में अजय यादव 'बिंदु' मण्डल अध्यक्ष व पुष्पेंद्र अग्निहोत्री जिला प्रतिनिधि, ताखा मण्डल में दीपक नंदन जाटव मण्डल अध्यक्ष व सुदेश शर्मा जिला प्रतिनिधि, सैफ़ई मण्डल में असनित यादव मण्डल अध्यक्ष व अवनीश कुमार जाटव जिला प्रतिनिधि बनाए गए।
सदर इटावा विधानसभा
इकदिल मडंल से अभिषेक तिवारी मण्डल अध्यक्ष व सर्वेश राजपूत जिला प्रतिनिधि, बढ़पुरा मंडल से दिनेश राजपूत मण्डल अध्यक्ष व अवनीश कटारे मोनू जिला प्रतिनिधि, बसरेहर प्रथम मण्डल से सोनू बघेल मण्डल अध्यक्ष व प्रीति दुबे जिला प्रतिनिधि बनाई गयी।