संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
नोएडा : नोएडा प्राधिकरण के तत्कालीन ओएसडी रहे रविंद्र सिंह यादव (वर्तमान में निलंबित)जो सपा नेता स्व बच्चीलालयादब परसोंआ निवासी के पुत्र है के घर व प्रतिष्ठानों पर विजिलेंस की टीम ने 12 घंटे तक छापेमारी की है। इस दौरान उनके नोएडा स्थित सेक्टर 47 मकान में भी छापेमारी की गई और जसवंत नगर इटावा में उनके बेटे के नाम पर चल रहे अरिस्टॉटली स्कूल में भी सर्च अभियान चलाया गया।विजिलेंस टीम की छापेमारी के दौरान टीम को जानकारी मिली है कि रविंद्र सिंह यादव का नोएडा सेक्टर 47 स्थित मकान तीन मंजिला है जिसकी कीमत 16 करोड़ है। जो कि आय से अधिक संपत्ति से बनाया गया है। इसके अलावा जसवंत नगर इटावा में बेटे के नाम स्कूल होने की जानकारी मिली है। स्कूल जिस जमीन पर बना है उसकी कीमत लगभग 15 करोड़ है।इसके अलावा छिमारा रोड़ पर करोड़ों रुपयों का मकान एवं कई बेनामी सम्पत्तियाँ भी है जिनकी भी जाँच होगी.वर्तमान में रविंद्र सिंह यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच चल रही है।उसी के परिपेक्ष में ये छापे मारी हुई है.