संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
नए साल पर हुड़दंग न करे नहीं तो जाना पड़ेगा जेलजसवंतनगर इटावा
सोमवार आज जसवंतगर थान प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह ने जानकारी देते हुए सख्त निर्देश दिए कि नव वर्ष पर बाईकर हुड़दंग न मचाये न ही चौराह पर जमावड़ा न लगाए शराब पीकर वाहन न चलाये नहीं तो उपयुक्त कार्यवाही अमल में लाते हुए सख्त कार्यवाही की जायेगी, साथ ही उन्होंने बताया की ड्रोन कैमरा से पूरे नगर की निगरानी की जा रही है किसी अराजक तत्व को नगर में हुड़दंग करते पाया गया तो उसे बक्सा नहीं जाएगा. थाना प्रभारी ने नव युवकों के माता पिता से अपील की नव वर्ष पर अपने बच्चों को घर पर ही मनाने के लिए प्रेरित करें नव वर्ष में जल्द बाजी में बाहर पार्टी करने से अनहोनी एक्सीडेंट की सम्भावना बढ़ जाती है अतः जीवन अमूल्य है सावधानी बरतें और सुरक्षित रहे.
इस दौरान सोमबार आज संध्या से ही पुलिस ने नगर के प्रमुख चौराहा पर नगर भृमण कर बाइको की चेकिंग की हेलमेट और दो से अधिक गाड़ी पर बैठे हुई लोगो को पर सख्त से कार्यवाही की गयी