संवाददाता: पवन रावत एव जयसिंह राजपूत
महोबा
जनपद महोबा के थाना श्रीनगर की पुलिस टीम ने थानाक्षेत्र में अपराध की रोकथाम हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अलग-अलग स्थानों में चोरी की रेकी कर रहे तीन नफऱ अभियुक्तों को 03 अवैध तमंचा व 03 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है- ‼️
- महाकुम्भ- 2025 को निर्विघ्न वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के तहत जनपद महोबा में पुलिस अधीक्षक महोबा, श्री पलाश बंसल के निर्देशन में जनपदीय पुलिस के म.प्र. राज्य से सटे हुए सीमावर्ती थानाक्षेत्रों में चोरी एवं अवैध शस्त्रों पर प्रभावी रोकथाम हेतु चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान चलाया जा ररहा है अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी चरखारी के पर्यवेक्षण में थाना श्रीनगर प्र0नि0 अवधेश कुमार मिश्रा द्वारा थाना स्तर पर संयुक्त पुलिस टीमों का गठन किया गया।
थाना श्रीनगर में गठित हुई संयुक्त पुलिस टीमों को अभियान के तहत महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है, इस दौरान थाना क्षेत्र के भिन्न स्थानों से 03 नफर अभियुक्तगण जो शीतऋतु में ठण्ड व घने कोहरे का लाभ लेकर चोरी हेतु रेकी कर रहे थे, इनमें से प्रत्येक अभियुक्त के कब्जे से एक-एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक-एक अदद अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर (कुल 03 अदद तमंचा व 03 अदद कारतूस) के साथ क्रमशः अरमान खान पुत्र शान खान उम्र करीब 26 वर्ष निवासी कुर्रहा थाना गढी मलहरा जनपद छतरपुर म.प्र. को थाना क्षेत्र के कैमहा नौगांव तिराहे के पास से शेर सिंह राजपूत पुत्र वंशगोपाल राजपूत उम्र करीब 30 वर्ष निवासी फुटेरा थाना श्रीनगर को थानाक्षेत्र के बिलखी तिराहे के पास से.कामता प्रसाद राजपूत उर्फ बडे पुत्र रघुवीर सिंह उम्र करीब 30 वर्ष निवासी फुटेरा थाना श्रीनगर को थानाक्षेत्र के प्र0पाठशाला इमिलिया के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।