Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बुलन्दशहर: थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विनोद की हत्या में संलिप्त पत्नी व पत्नी के प्रेमी सहित कुल 03 अभियुक्त गिरफ्तार ।

 


बुलन्दशहर

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विनोद की हत्या में संलिप्त पत्नी व पत्नी के प्रेमी सहित कुल 03 अभियुक्त गिरफ्तार ।

 दिनांक 31.12.2024 को वादी यतिपाल पुत्र धनसिंह निवासी ग्राम ईलना थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर द्वारा थाना कोतवाली नगर पर तहरीर दी गयी कि उसके पुत्र विनोद की पत्नी व अपने प्रेमी नेमपाल व उसके साथी शाहिद के साथ मिलकर मेरे पुत्र विनोद की हत्या करा दी गयी है। इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मुअसं 1171/24 धारा 103(1),61(2),238 बीएनएस पंजीकृत किया गया।

उक्त घटना के क्रम में दिनांक 01.01.2025 की रात्रि में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्ता अन्जू को स्याना अड्डे पर शिकारपुर रोड से तथा अभियुक्त नेमपाल व शाहिद को ज्ञानलोक कॉलोनी में अभियुक्त शाहिद के घर से आलाकत्ल गमछे सहित गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। 

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-

1- अन्जू पत्नी विनोद कुमार निवासी ग्राम ईलना थाना औरंगाबाद नजपद बुलन्दशहर।

2- नेमपाल पुत्र करन सिंह निवासी देवीपुरा-1 थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर ।

3- शाहिद पुत्र साबिर निवासी आवास विकास नई टंकी के पास नये फ्लैट थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर (हाल किरायेदार ज्ञानलोक कॉलोनी थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर।)

बरामदगी

1- 01 गमछा आलाकत्ल 

2- 01 मोबाइल फोन (मृतक विनोद का) 

घटना का विवरणः- अभियुक्ता अन्जू के अभियुक्त नेमपाल से सम्बन्ध थे जिसकी जानकारी अन्जू के पति मृतक विनोद को हो गयी थी और उसने अन्जू के साथ मारपीट की थी तथा नेमपाल से बात करने से मला कर दिया था इसी बात से नाराज होकर अभियुक्ता अन्जू ने अपने प्रेमी नेमपाल व उसके साथी शाहिद के साथ मिलकर विनोद को मारने की योजना बनाई कि जब विनोद दुकान का सामान लेने बुलन्दशहर आयेगा तो उसकी हत्या कर देंगे । योनानुसार दिनांक 29-12-2024 को नेमपाल व शाहिद ने विनोद को पहले शराब पिलाई तथा नशा होने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। 

गिरफ्तार अभियुक्ता अन्जू व अभियुक्त नेमपाल व शाहिद का आपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0 1171/2024 धारा 103(1),61(2),238 बीएनएस थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर। 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

1. श्री अनिल कुमार शाही प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर

2. व0उ0नि0 वीरेन्द्र शर्मा  

3. उ0नि0 धीरज राठी

4. है0का0 कुलदीप राठी, है0का0 मोहित मलिक, म0का0 राधा।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe