बुलंदशहर
पशु चोर गिरोह के 03 सदस्य गिरफ्तार, कब्जे से 55,000/- रुपये नकद(चोरी किये गये पशु को बेचकर प्राप्त किये हुए) व चोरी की घटना मे प्रयुक्त ईको गाडी बरामद।
आज दिनांक 15-01-2025 को थाना पहासू पुलिस व स्वाट टीम देहात द्वारा चैकिंग के दौरान अलीगढ़ रोड़ पर ग्राम त्यौरी बोर्डर से पशु चोर गिरोह के 03 सदस्य को किया गया गिरफ्तार कब्जे से 55,000/- रुपये नकद(चोरी किये गये पशु को बेचकर प्राप्त किये हुए) व चोरी की घटना मे प्रयुक्त ईको गाडी बरामद। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना पहासू पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1. खलील पुत्र हबीब निवासी मौ0 काजीखेल थाना पहासू जनपद बुलन्दशहर।
2. प्यारे पुत्र वलिया निवासी नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
3. अकील पुत्र रफीउल्ला निवासी मौ0 पठान टोला थाना पहासू जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी-
1. 55,000/- रुपये नकद
2. 01 ईको गाडी नं0 HR -29AB-2701(घटना मे प्रयुक्त)
अभियुक्तों द्वारा थाना छतारी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डूण्डाखेडा से दो भैसें चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना छतारी पर मुअसं- 417/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत हैं।
अभियुक्तों द्वारा थाना पहासू क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करौरा दो भैसें चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना पहासू पर मुअसं 383/24 धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस पंजीकृत हैं।
अभियुक्तों द्वारा थाना पहासू क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गंगागढ़ दो भैसें व एक कटिया चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना पहासू पर मुअसं 354/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार करने वाली स्वाट टीम देहात:-
1. श्री लोकेश अग्निहोत्री प्रभारी स्वाट टीम देहात
2 .है0का0 नितिन शर्मा, है0का0 नेत्रपाल राणा, है0का0 कुलदीप कुमार, है0का0 अरुण कुमार, का0 मनीष कुमार, का0 आकाश कुमार, का0 अजय सोलंकी, का0 विपिन कुमार
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. श्री रामफल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना पहासू
2. उ0नि0 श्री नदीम अहमद, उ0नि0 श्री रवि कुमार, उ0नि0 श्री आशुतोष
3. है0का0 सिद्धार्थ यादव, का0 सत्यवीर सिंह, का0 प्रदीप कुमार, का0 धर्मेन्द्र सिंह, का0 लोकेश कुमार