संवाददाता: सुनील गुप्ता
खाद्य सुरक्षा टीम ने लोधीगंज एवं जयरामनगर में अवैध रूप से संचालित 05 मीट की दुकानों के किया चालान
आज दिनांक 16.01.2025 को जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त (खाद्य) ll देवेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा लोधीगंज एवं जयरामनगर स्थित मीट शॉप पर छापेमारी की गई ।
छापेमारी के दौरान अधिकतर मीट के दुकानदार अपनी- अपनी दुकान बंद करके भाग गए। जिन मीट की दुकानों पर कार्रवाई की गई...... 1. शब्बीर चिकन एवं मटन शॉप, लोधीगंज, संचालक शब्बीर पुत्र अतिउल्लाह ।2. शाहिद चिकन एवं मटन शॉप, लोधीगंज,संचालक शाहिद कुरेशी पुत्र सादिक 3. जयराम नगर स्थित चिकन शॉप ,संचालक अब्दुल वाहिद। 4. जयराम नगर स्थित मीट चिकन एवं मटन शॉप मुमताज पुत्र हाफिज.
CRIME DIARIES The real crime story on youtube
Plzz subscribe and share the channel 🙏
5. जयराम नगर स्थित चिकन एवं मटन शॉप , संचालक मोहम्मद शरीफ पुत्र अब्दुल नासिर । उक्त पांचो अवैध रूप से संचालित मीट की दुकानों के संचालकों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की सुसंगत धाराओं के तहत आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
साथ ही खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा मौके पर निर्देश दिए गए कोई भी बिना वैध लाइसेंस के दुकानों का संचालन न करें अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उक्त कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा टीम में सहायक आयुक्त खाद्य ll, देवेंद्र पाल सिह के अतिरिक्त मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार दीक्षित एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी सिद्धार्थ कुमार उपस्थित रहे।