संवाददाता: रजनीश राजपूत,9997911618
जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने जनपद औरैया के विकास खण्ड/तहसील अजीतमल की ग्राम पंचायत राम नगर मे पहुंच कर
लगभग 35 वर्ष से चकमार्ग न होने से आ रही समस्या का निस्तारण कराने हेतु दोनों पक्षकारों को निर्देश दिये
दोनों पक्षकारों के रकबा की नपती कराते हुए मनरेगा से चकमार्ग बनवाने के निर्देश दिये
अजीतमल/ औरैया
जिलाधिकारी डॉ० इंद्रमणि त्रिपाठी ने मिशन समाधान के तहत सरकारी भूमि, चकरोड तथा नाली/कूल, तालाब , आवासीय पट्टों सहित अन्य सरकारी भूमि पर किसी के द्वारा किए गए अवैध कब्जा एवं आपसी विवादों को निस्तारित कराने के लिए तहसीलवार गठित राजस्व व पुलिस की टीमों द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाहियों के तहत तहसील अजीतमल के ग्राम अनुरुद्धनगर में पहुंचकर आवादी की भूमि को दोनों पक्षों की सहमति से विवाद का निस्तारण कराया एवं ग्राम रामनगर में 35 वर्ष पुराने चकमार्ग के विवाद के निस्तारण हेतु नपती कराकर कब्जा मुक्त कराने के साथ ही चकमार्ग को मनरेगा से बनवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने संबंधितों को निर्देशित किया कि कब्जा मुक्ति व आपसी मामलों के निस्तारण को नियमानुसार एवं निष्पक्षता के साथ करते हुए स्थाई समाधान सुनिश्चित करें, जिससे पुनः अवैध कब्जा/ विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण के संबंध में की जाने वाली कार्यवाही की फोटो/ वीडियोग्राफी भी कराये और यदि निस्तारण के उपरांत किसी के द्वारा कोई विवाद पैदा किया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही भी सुनिश्चित करें।
Crimediaries9 The real crime stories on youtube
उन्होंने निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी, तहसीलदार व लेखपाल को निर्देशित किया कि मिशन समाधान के अंतर्गत सतत प्रक्रिया संचालित रखते हुए सरकारी भूमि, चकरोड, नाली/कूल, कृषि भूमि एवं ग्राम पंचायत की भूमि आदि के अवैध कब्जों के साथ-साथ आम जन के आपसी भूमि विवादों को भी नियमानुसार कार्यवाही करते हुए स्थाई समाधान करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अजीतमल गरिमा सोनाकिया, तहसीलदार अजीतमल जितेश वर्मा, थानाध्यक्ष, लेखपाल, राजस्व व पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।