संवाददाता: पुष्पेंद्र सिंह
11 जनवरी को सर्व समाज विशाल भगवा वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा
जयपुर 9 जनवरी पिंकसिटी प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव सिंह जी पदाधिकारी जया परमार , लक्ष्मी तंवर , तेज कंवर ने प्रेस वार्ता में सर्व समाज को संबोधित करते हुए आवाहन किया कि हिंदू सनातन धर्म सर्व समाज को लेकर 11 जनवरी 2025 को सर्व समाज भगवा वाहन रैली निकाली जाएगी । जिसमें नारी शक्ति संगठन व हिंदू समाज के सभी वर्गों के संगठन प्रमुखता से हिस्सा लेंगे । राष्ट्रीय करनी सेना का उद्देश्य सर्व समाज को साथ लेकर हिंदू एकता कायम करना है । राष्ट्रीय करणी सेना हिंदू धर्म पर कार्य करेगी । आदरणीय मोदी जी के विकसित हिंदू राष्ट्र के संकल्प को पूरा करने में राष्ट्रीय करणी सेना राष्ट्र हित में कार्य करेगी