संवाददाता: हेमेंद्र गुप्ता
एटा महोत्सव 2025 के भव्य पंडाल में "मेरे प्रभु राम आए हैं "संगीतमय शाम का हुआ आयोजन ।
एंकर दिनांक 25 जनवरी को एटा के राजकीय जिला कृषि औद्योगिक विकास प्रदर्शनी के भव्य पंडाल में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष में मेरे प्रभु राम आए हैं
संगीतमय शाम का आयोजन प्रजापालन वर्मा पूर्व विधायक सदर एटा द्वारा दीप जलाकर किया गया ,इस मौके पर बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा श्री राम के गुड़गान में अनेक भजनों द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया,Crimediaries9 The real crime stories on youtube
Plzzz subscribe the channel for more videos
इस मौके पर ममतेश शाक्य पूर्व विधायक, सुधाकर वर्मा पूर्व एमएलसी ,पंकज गुप्ता एडवोकेट पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा एटा, राकेश गुप्ता एडवोकेट परिवहन सलाहकार, संजीव गोयल ,राहुल गुप्ता एडवोकेट ,गौतम सिंह सर्राफ,प्रदीप गुप्ता भामाशाह , राजेश गुप्ता शिक्षामित्र ,
स्वागत पचौरी, डॉक्टर अशोक यादव, राकेश गुप्ता ,सुधाकर गुप्ता ,विशाल अग्रवाल, राकेश सक्सेना, अमित चौहान, अवधेश गुप्ता एडवोकेट ,राम प्रकाश माथुर एडिटर सुराग ब्यूरो, राहुल वर्मा पत्रकार ,राकेश भदोरिया पत्रकार एबीपी ,दिलीप पचौरी ,प्रभात कुलश्रेष्ठ जितेंद्र माहेश्वरी ,श्रीमती अर्चना सक्सेना डोली, श्रीमती निशा चौहान, श्रीमती राजकुमारी सीमा वार्ष्णेय समाज सेविका ब संयोजक कवि राजकुमार भरत आदि लोग उपस्थित थे।