जौनपुर
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के कारण प्रयागराज बॉर्डर पर सभी बसों और चार पहिया वाहनों को 24 घंटे के लिए रोक दिया गया है। जौनपुर के जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे 24 घंटे तक मेला क्षेत्र में न जाएं। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रयागराज में मेला क्षेत्र में भारी भीड़ के कारण स्थिति की गंभीरता को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। इस दौरान कुंभ में स्नान करने के इच्छुक श्रद्धालुओं को सलाह दी गई है कि वे अगले 24 घंटों तक मेला क्षेत्र में जाने से बचें। उन्होंने कहा कि यह कदम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए उठाया गया है।
24 घंटे के लिए प्रवेश पर रोक
जिलाधिकारी ने कहा कि अभी प्रयागराज में जाने की स्थिति नहीं है। अभी वहां से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो चुका है। इसी को देखते हुए वहां पर 24 घंटे के लिए प्रवेश रोका गया है। ऐसी स्थिति में मेरा आप सभी लोगों से निवेदन है कि आप प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए नियमों का पालन करें। मैं जौनपुर के सभी श्रद्धालुओं से अपील करूंगा कि आप लोग अपने-अपने स्थानों पर जाएं या नहीं तो थोड़ा इंतजार कीजिए, जैसे ही हालात सामान्य होंगे, तो आप प्रयागराज के लिए प्रस्थान करिएगा। फिलहाल, आप लोगों की सुविधा के लिए प्रशासन की तरफ से निशुल्क चाय-पानी की व्यवस्था की गई है।