संवाददाता: अशोक राजपूत l,9575156463
पठा, चितहरी, दौनी -तहसील लवकुशनगर (म. प्र.)
26जनवरी 2025को 76वां गड़तंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बिद्यालयों मे बच्चों ने मचाई धूम,
उत्साह पूर्वक फहराया तिरंगा झंडा !
= जिला छतरपुर तहसील लवकुश नगर मध्य प्रदेश के अंतर ग्राम पंचायत पठा, चितहरी, दौनी के नजदीक आने वाले कई ग्रामो मे 26जनवरी 2025 को 76वां गड़तंत्र दिवस को बड़े ही धूम धाम से मनाया,!
जिसमे शासकीय उच्चतर माध्यमिक बिद्यालय पठा के प्रभारी प्राचार्य H. C. अहिरवार (प्रेन्सपल )ने स्कूल परिसर मे ध्वजा रोहण किया,ततपश्चात माँ सरस्वती, माँ शारदे का पूजन बंदन कर स्वतंत्रता सेनानियों के चित्रों पर माल्यार्पण किया, इसके बाद बिद्यालय मे बच्चों के देश भक्ति गानों का शुभारंभ किया !
इसी प्रकार बीर भूमि बिद्या मंदिर मिडिल स्कूल पठा के प्राचार्य R. P. श्रीवास ने बिद्यालय मे ध्वजा रोहण किया इसके बाद माँ सरस्वती जी की बंदना गीत छोटी बच्चियों द्वारा प्रस्तुत किया गया,और फूलों की माला पहनाकर बंदन अभिनंदन किया !26जनवरी 2025 को 76वें गड़तंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस चौकी पठा मे चौकी प्रभारी R. S.चौधरी ने अपने अधीनस्थ पुलिस बल के साथ रास्ट्रीय ध्वज को फहराकर सलामी दी, तथा उपस्थित पुलिस स्टाप को संबिधान मे उल्लिखित संकल्प का स्मरण कराकर शपथ दिलाई गयी !
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
इसी प्रकार शासकीय माध्यमिक शाला चितहरी के तथा बलदेव प्रसाद माध्यमिक बिद्यालय चितहरी के बिद्यालयों मे ग्राम प्रधान लाखन सिंह राजपूत द्वारा तथा शासकीय माध्यमिक शाला दौनी के बिद्यालय मे ग्राम प्रधान नंदकिशोर शिवहरे द्वारा ध्वजा रोहण किया गया
ततपश्चात बालिकाओं द्वारा माँ सरस्वती जी की बंदना कर राष्ट्रीय गीतों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ,! जिसमें बच्चों ने तरह तरह के राष्ट्र गीत एवं रिकार्ड गानों मे डांस प्रस्तुत किये ,! साथ ही बिद्यालय मे बच्चों ने नशा मुक्ति नाटक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें ड्रग्स , शराब , सिगरेट, तम्बाकू का बर्णन किया गया !