फतेहपुर: सुनील गुप्ता
रियल्टी शो के माध्यम से फतेहपुर की सुपर 30 प्रतिभाओं को मंच में परफॉर्म करने का मिलेगा मौका
इस ग्रैंड शो का 31 जनवरी को सागर कॉन्वेंट स्कूल में होगा आगाज
- फ़तेहपुर जिले में पहली बार जनपद के बच्चों को देश मे डांसिंग सिंगिंग सहित अन्य मंच में प्रतिभाग करने के लिए मौका मिलेगा । जिले में 31 जनवरी को DFD ( डांस फतेहपुर डांस )अचीवर अवार्ड के माध्यम से डांसिंग में जनपद के बच्चे प्रतिभाग करेंगे । इस कार्यक्रम में रियलिटी शो किंग वैभव घूगे, शफात अराफात और विनय ( टेक ऑफ इंडिया ) के स्टार बच्चो के अंदर छिपी प्रतिभा को देखकर उन्हें बड़े मंच में जगह दिलाने के लिए उत्साह वर्धन करेंगे। जनपद में DFD अचीवर अवार्ड निशुल्क रखा गया है इसमें 30 बच्चों को डांस में चिन्हित किया जाएगा । जहां फतेहपुर के "अचीवर्स " ( बेस्ट इन बिजनेस प्रोफेशन ) आदि को वैभव घूगे के हाथों सम्मानित किया जाएगा ।
CRIME DIARIES The real stories on youtube
DFD अचीवर अवार्ड सागरोत्सव ने आयोजित किया है ।
और यह कार्यक्रम सागर कॉन्वेंट सेकेंड्री स्कूल सागर विहार अंदौली रोड फतेहपुर द्वारा आयोजित किया जा रहा है ।
सागर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन राधा नगर फतेहपुर
प्रबंधक प्रधानाचार्य/ शिक्षिकाएं,कर्मचारी,और छात्र छात्राएं,
सागरोत्सव में आपको आमंत्रित करते हुए हर्ष का अनुभव करते हैं ।
जिसमे मुख्य अतिथि-रविन्द्र सिंह जिलाधिकारी फतेहपुर
विशिष्ट अतिथि(1)- संजय कुमार कुशवाहा (डायट प्रिंसिपल फतेहपुर )
(2) श्रीमती भारती त्रिपाठी ( बी. एस. ए. फतेहपुर )
(3) राकेश कुमार ( डी.आई.ओ.एस. फतेहपुर ) रहेंगे ।
बाइट शोभना मिश्रा (प्रिंसिपल सागर कॉन्वेंट स्कूल )