संवाददाता: चन्दगीराम मिश्रा
अमर शहीद कामरेट शिवनाथ त्रिवेदी की 47 वीं पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित किए गए।
हरदोई
मल्लावां हरदोई अमर शहीद कांमरेट शिवनाथ त्रिवेदी की 47 वीं पुण्यतिथि मनाई गई जिसमें गत वर्षो की भांति काम रेट लोगों ने अमर शहीद को पुष्प अर्पित किए इस संबंध में अपने विचार भी व्यक्त किया अमर शहीद शिवनाथ त्रिवेदी गरीबों किसानों के मददगार थे
जिन्होंने गरीब असहाय लोगों की मदद करने में सरकार के विपरीत दिशा में खड़े होकर के मदद करने में अग्रसारित रहते थे उनका निजी निवास गांव गोशवा में था निकट इटिया देवी मार्ग पर अमर शहीद स्तंभ पर काम रेटों ने आज बैठक करके उनको याद कियाइस संबंध में कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए जिसमें लालाराम ओम प्रकाश लालता बाबूलाल देवी चरण ने विचार व्यक्त किए इस मौके पर विजय कुमार त्रिवेदी अनिल कुमार शुक्ला ललित कुमार त्रिवेदी संजू पाठक आदि लोग उपस्थित रहे पुण्यतिथि की अध्यक्षता प्रताप सिंह ने की।