संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी में सोमवार रात को एक बड़ा हादसा हो गया। आसमानी झूले की बोगी का एक हिस्सा टूटने से उसमें सवार पांच लोग करीब 30 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए। हादसे में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत अधिक गंभीर होने के कारण उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर किया गया है।घटना में घायल हुए लोगों में एक ही परिवार के तीन भाई-बहन शामिल हैं। 18 वर्षीय विवेक, उसका 24 वर्षीय भाई गोलू और 15 वर्षीय बहन राधा अपने घर से प्रदर्शनी देखने आए थे। इनके अलावा 18 वर्षीय अभय और 19 वर्षीय सिद्धार्थ भी घायल हुए हैं। घायलों के परिजनों का आरोप है कि झूला संचालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि बोगी में क्षमता से अधिक लोगों को बैठा दिया गया था, जिससे वजन बढ़ने के कारण बोगी का हिस्सा टूट गया।हादसे के बाद झूला संचालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर, सीओ सदर और तहसीलदार जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। प्रशासन ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रदर्शनी पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल ऑटो रिक्शा से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चार लोगों का इलाज चल रहा है।
एसडीएम सरदार विक्रम सिंह राघव ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस पूरे मामले में जांच की जाएगी और अगर लापरवाही का कोई मामला सामने आएगा तो उसे पर कार्रवाई की जाएगी। थोड़ी देर में आसमानी झूला जब चल रहा था, तभी अचानक झूले की बोगी का एक हिस्सा टूट गया। जिससे बोगी में बैठे लोग एक एक करके नीचे गिर गए।
घटना की जानकारी पर प्रदर्शनी के जनरल सेक्रेट्री एसडीएम विक्रम सिंह राघव, सीओ सदर रामगोपाल शर्मा, तहसीलदार ने जिला अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हाल चाल जाना। एसडीएम सदर विक्रम सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी पर प्रदर्शनी में लगे झूले का निरीक्षण किया गया। घायलों से बातचीत की गई। सभी लोगों के मामूली चोटें है। जांच पड़ताल की जा रही है। दोषी पाए जाने पर झूला संचालक के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।