संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
68 वीं राष्ट्रीय स्तर अंडर 14 खो खो प्रतियोगिता में जसवंतनगर के लाल मनीष बाबू ने किया शानदार प्रदर्शन68 वीं राष्ट्रीय स्तर अंडर 14 खो खो प्रतियोगिता में का आयोजन 10 जनवरी से 13 जनवरी 2025 को कोल्हापुर महाराष्ट्र में हुआ जिसमें
उच्च प्राथमिक विद्यालय मीरखपुर पुठिया जसवंतनगर के कक्षा आठ के छात्र मनीष बाबू पुत्र उदयवीर सिंह ग्राम जमालपुर ने प्रतिभाग कर शानदार प्रदर्शन किया। जो कि बेहद गरीब परिवार से आता है परन्तु अपनी मेहनत और लगन की वजह से नेशनल प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है।
कोल्हापुर में यूपी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया परन्तु केरल से पहला मैच बराबर रहा दूसरे मैच में केरल के खिलाफ मनीष बाबू ने अकेले 3 खिलाड़ियों को आउट कर केरल से जीत दर्ज की। फिर टीम ने पांडिचेरी, दादर नागर हवेली टीम को हराकर सेमीफानल मैच में प्रवेश किया सेमीफानल मुकाबले में गुजरात से कांटे की टक्कर में यूपी टीम हारकर चौथे स्थान पर रही। जो कि उत्तर प्रदेश टीम का सन्तोषजनक प्रदर्शन है।CRIME DIARIES The real crime story on youtube
राष्ट्रीय खो खो प्रतियोगिता से लौटने के उपरांत इटावा रेलवे स्टेशन पर गौरव पाठक जिला व्यायाम शिक्षक इटावा राजेश जादौन ब्लाक व्यायाम शिक्षक जसवंतनगर उमेश चन्द्र यादव प्रधानाध्यापक मीरखपुर पुठिया आदि ने फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गौरव पाठक ने कहा अब प्रतिवर्ष राष्ट्रीय खेलों में इटावा के बच्चों का चयन होना लगभग तय है क्योंकि अभी तक बेसिक के बच्चे केवल प्रदेश स्तर तक ही खेल पाते थे।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार व समस्त ब्लाक व्यायाम शिक्षकों,प्रशिक्षक देवेंद्र कुमार व लालू यादव श्री विनोद कुमार यादव प्रधानाचार्य धनुवाँ अमरपाल यादव नरेंद्र यादव आलेरजा शीलेन्द्र कुमार रंजीत सिंह गौरव यादव प्रदीप कुमार गीता यादव विवेक थापक स्नेहलता चरन सिंह आदि ने नेशनल प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन हेतु बधाई दी। मनीष ने इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों को दिया है।