Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

इटावा/जसवंतनगर: 68 वीं राष्ट्रीय स्तर अंडर 14 खो खो प्रतियोगिता में जसवंतनगर के लाल मनीष बाबू ने किया शानदार प्रदर्शन।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270

  मनोज कुमार जसवंतनगर

68 वीं राष्ट्रीय स्तर अंडर 14 खो खो प्रतियोगिता में जसवंतनगर के लाल मनीष बाबू ने किया शानदार प्रदर्शन

 68 वीं राष्ट्रीय स्तर अंडर 14 खो खो प्रतियोगिता में का आयोजन 10 जनवरी से 13 जनवरी 2025 को कोल्हापुर महाराष्ट्र में हुआ जिसमें 

उच्च प्राथमिक विद्यालय मीरखपुर पुठिया जसवंतनगर के कक्षा आठ के छात्र मनीष बाबू पुत्र उदयवीर सिंह ग्राम जमालपुर ने प्रतिभाग कर शानदार प्रदर्शन किया। जो कि बेहद गरीब परिवार से आता है परन्तु अपनी मेहनत और लगन की वजह से नेशनल प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है।

कोल्हापुर में यूपी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया परन्तु केरल से पहला मैच बराबर रहा दूसरे मैच में केरल के खिलाफ मनीष बाबू ने अकेले 3 खिलाड़ियों को आउट कर केरल से जीत दर्ज की। फिर टीम ने पांडिचेरी, दादर नागर हवेली टीम को हराकर सेमीफानल मैच में प्रवेश किया सेमीफानल मुकाबले में गुजरात से कांटे की टक्कर में यूपी टीम हारकर चौथे स्थान पर रही। जो कि उत्तर प्रदेश टीम का सन्तोषजनक प्रदर्शन है। 

CRIME DIARIES The real crime story on youtube

  Plzzz subscribe and share the channel🙏🙏

राष्ट्रीय खो खो प्रतियोगिता से लौटने के उपरांत इटावा रेलवे स्टेशन पर गौरव पाठक जिला व्यायाम शिक्षक इटावा राजेश जादौन ब्लाक व्यायाम शिक्षक जसवंतनगर उमेश चन्द्र यादव प्रधानाध्यापक मीरखपुर पुठिया आदि ने फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गौरव पाठक ने कहा अब प्रतिवर्ष राष्ट्रीय खेलों में इटावा के बच्चों का चयन होना लगभग तय है क्योंकि अभी तक बेसिक के बच्चे केवल प्रदेश स्तर तक ही खेल पाते थे।

इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार व समस्त ब्लाक व्यायाम शिक्षकों,प्रशिक्षक देवेंद्र कुमार व लालू यादव श्री विनोद कुमार यादव प्रधानाचार्य धनुवाँ अमरपाल यादव नरेंद्र यादव आलेरजा शीलेन्द्र कुमार रंजीत सिंह गौरव यादव प्रदीप कुमार गीता यादव विवेक थापक स्नेहलता चरन सिंह आदि ने नेशनल प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन हेतु बधाई दी। मनीष ने इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों को दिया है।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe