संवाददाता: रजनीश राजपूत, 9997911618
राजस्व इलेवन ने अधिवक्ता इलेवन को 70 रन से हराया
अजीतमल औरैया। अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत गणतंत्र दिवस पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजस्व इलेवन बनाम अधिवक्ता इलेवन के मध्य जनता महा विद्यालय अजीतमल ग्राउंड में क्रिकेट मैत्री मैच संपन्न हुआ।जिसमें अधिवक्ता इलेवन के कप्तान संदीप शुक्ला ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया ,निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर राजस्व इलेवन ने 152 रन का स्कोर बनाया जिसमें प्रदीप निषाद द्वारा 9 चौके और 3 छक्के की सहायता से 78 रन नाबाद बनाए गए उन्हें मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
इसके जवाब में अधिवक्ता इलेवन ने 14 ओवर में सभी विकेट खोने के बाद 84 रन ही बना सकी। इस मैच को राजस्व इलेवन ने 70 रनों से जीत लिया।
राजस्व इलेवन के कप्तान जितेश वर्मा तहसीलदार अजीतमल को मुख्य अतिथि एसडीएम न्यायिक औरैया हरिश्चंद्र द्वारा विजेता ट्रॉफी प्रदान की गई और दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मेडल पहना कर सम्मानित किया गया।
मैच में अंपायर की भूमिका रामपाल और शिवकुमार ने निभाई वही स्कोरर की भूमिका सुशील सेंगर लेखपाल ने की, मैच में कॉमेंटेटरी गौरव त्रिपाठी एडवोकेट द्वारा की गई। मैत्री मैच में लगातार कई वर्षों से राजस्व इलेवन का कब्जा बरकरार रखा है।