संवाददाता: रंजन कुमार ब्यूरो चीफ
76 मजदूरों का निर्माण श्रमिक रजिस्ट्रेशनशेखपुरा जिला के श्रम अधीक्षक के नेतृत्व में सर्वा पंचायत के लालू नगर, महादलित टोला एवं जमालपुर में योग्य निर्माण श्रमिकों का On Spot 76 श्रमिकों का निबंधन किया गया तथा पूर्व से निबंधित 09 श्रमिकों को निबंधन कार्ड का वितरण किया गया, इसके अतिरिक्त लालू नगर से 02 एवं जमालपुर से 01 मृत श्रमिक के दावेदारों से मुआवजा भुगतान हेतु आवेदन प्राप्त किया गया। इस दल में राजेश कुमार सिन्हा,श्रम अधीक्षक,के साथ अरूण कुमार एवं मुरली मनोहर मणी के साथ वसुधा केन्द्र के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
CRIME DIARIES
Plz subscribe and share the channel