संवाददाता: रजनीश राजपूत
-76वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।-
-गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित।-
औरैया कलेक्ट्रेट परिसर में 76वें गणतंत्र दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं उसके पश्चात वहां उपस्थित सभी लोगों द्वारा राष्ट्रगान एवं राष्ट्र की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वहां उपस्थित सभी लोगों को संकल्प दिलाया और कहा कि इस दिन हमारा संविधान लागू हुआ था तब से आज तक हम सभी संविधान के अनुसार कार्य कर रहे हैं
हम सभी को संविधान में जो कर्तव्य दिए गए हैं उनका पालन करना चाहिए। जिस पद पर भी हम रहे हमें समाज के एवं देश के लिए कार्य करते रहना चाहिए। हमें इस गणतंत्र दिवस पर यह प्रण लेना चाहिए कि जो काम हमें दिए गए हैं उनको नियत समय पर करें।Crimediaries9 the real crime stories on YouTube
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित गोष्ठी में अपने संबोधन में कहा कि आज हम लोग 76वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं पिछले वर्ष हम लोगों ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाया था। मुझे आज यह कहते हुए बड़ा ही गर्व हो रहा है। आज भारत 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है तो हमारे पास तमाम ऐसी उपलब्धियां हैं जिनको हम गिना सकते हैं और उन पर गर्व भी महसूस कर सकते हैं। आज हमारा देश विश्व में सबसे बड़ी तीसरी इकोनामी बना हुआ है आगे हम नम्बर एक पर भी आएंगे।
हमारा उत्तर प्रदेश भी आज हमारे देश की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी है। वह दिन दूर नहीं जब हमारा उत्तर प्रदेश नंबर वन पर आ जाएगा। आने वाले समय के लिए हम सभी दूरदर्शी विचार रखें तथा अच्छे विचार एवं मनोबल के साथ कार्य करेंगे तो हम कोई भी उपलब्धि प्राप्त कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार से आए सम्मानित परिजनों तथा कलक्ट्रेट परिसर में स्थित विभिन्न विभागों /पटलो पर अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) महेंद्र पाल सिंह, डिप्टी कलेक्टर हरिश्चंद्र सहित कलक्ट्रेट परिवार के लोगों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव ने अवगत कराया है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई सुनिश्चित की गई साथ ही ग्राम सचिवालयों सहित मुख्य बाजार/हाट में स्थित विद्युत पोलों पर तिरंगा लाइट तथा ग्राम पंचायतों में स्थित ग्राम पंचायत सचिवालयों/पंचायत भवनों पर ध्वजारोहण भी किया गया।