संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
इटावा वन विभाग और वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल यूनिट ने शनिवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए कररी पुलिया पर एक ट्रक से 528 कछुए बरामद किए। ये सभी कछुए सुंदरी प्रजाति के हैं। ट्रक में बिजली का सामान लदा था, जिसमें इन कछुओं को छिपाकर बांग्लादेश के ढाका ले जाया जा रहा था।
मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की एसटीएफ टीम ने तड़के करीब 3 बजे मैनपुरी से आ रहे ट्रक को रोका। चेकिंग के दौरान ट्रक से बड़ी तादाद में कछुए बरामद हुए। मौके पर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
सेक्स वर्धक दवाओं के लिए हो रही थी तस्करी
डीएफओ अतुल कांत शुक्ला ने बताया कि कछुए सेक्स वर्धक दवाओं और शारीरिक शक्ति बढ़ाने वाले उत्पादों के लिए तस्करी किए जा रहे थे। यह ट्रक दिल्ली से कोलकाता होते हुए बांग्लादेश के ढाका जा रहा था। शुक्ला ने बताया कि इस तस्करी के पीछे बड़े सिंडिकेट का हाथ हो सकता है। जांच में कई सफेदपोश लोगों की संलिप्तता की बात सामने आ रही है। इन पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।
वाइल्डलाइफ एक्ट के तहत होगी सख्त कार्रवाईवन विभाग और वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल टीम की इस सफलता को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। कछुओं की तस्करी के मामले में वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। टीम अब इस सिंडिकेट के सभी लिंक खंगालने में जुट गई है।
वन विभाग ने इस मामले को लेकर स्पष्ट किया कि तस्करी के इस नेटवर्क का पर्दाफाश कर पूरे रैकेट को खत्म किया जाएगा। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में और भी चौंकाने वाले खुलासे होने की उम्मीद है।