संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
इटावा: रिजर्व पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और जवानों ने दिवंगत कांस्टेबल श्री कौशलेन्द्र को श्रद्धांजलि अर्पित की। पुलिस जवानों ने शस्त्र झुकाकर दिवंगत को शोक सलामी दी।कांस्टेबल श्री कौशलेन्द्र का 31 दिसंबर 2024 की रात करीब 10:35 बजे ड्यूटी समाप्ति के बाद उदी मोड़ स्थित कृष्णा नगर पुल के पास सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। घायल अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।आज 1 जनवरी 2025 को पुलिस लाइन स्थित शहीद स्थल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सत्यपाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अभयनाथ त्रिपाठी और अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्री सुबोध गौतम समेत अन्य अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ अर्पित कर दिवंगत को श्रद्धांजलि दी।विदित हो कि सिपाही देर रात बढ़पुरा थाना से ड्यूटी खत्म करके इटावा के लोहन्ना चौराहा स्थित अपने घर जा रहा था. उदी गाँब के पास बुलेट के सामने जानवर के आ जाने से घटना घटित हुई थी. जहाँ जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया था.
इस दौरान पुलिस कर्मियों ने पार्थिव शरीर को कंधा देकर अंतिम विदाई दी। शस्त्र झुकाकर सलामी देने के बाद पार्थिव शरीर को पुलिस वाहन से उनके पैतृक निवास रवाना किया गया। श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक, और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
दिवंगत कांस्टेबल के निधन पर पुलिस विभाग में शोक की लहर है।