संवाददाता: आमीन भाई
हजरत भोलन शहीद रहमतुल्लाहि अलैहि के उर्स पर देश भर के श्रद्धालूजनों (जायरीनों) की शिरकत
देश में अमन शांति की मांगी गई दुआएं
इटावा।भोलन शहीद रहमतुल्लाहि अलैहि का उर्स बड़े ही अदवों अदाब और शानो शौकत के साथ सम्पन्न हो गया, जिसमें देश भर के श्रद्धालूजन एकत्रित हुए।मौलाना कमालुद्दीन अशरफी इमाम ईदगाह इटावा, मौलाना जाहिद रजा साहब, मौलाना अब्दुल वाजिद अशरफी,सरफराज अनवर कादरी, ने सामूहिक रूप से मुल्क में अमन शांति के साथ उन्नति प्रगति की दुआएं की, इस उर्स की व्यवस्था में मरहूम हाज़ी अब्दुल मन्नान खान मंसूरी के परिजनों ने विशेष रूप से हिस्सा लिया इसमें अब्दुल हन्नान चांद मंसूरी,गुफरान मंसूरी ,आदि परिजनों का उर्स की व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
उर्स मुबारक महफिल का संचालन शायर रौनक अशरफी इटावी ने किया ।
मौलाना शराफत अशरफी,मौलाना फ़रहज़ जसवन्तनगर,हाफिज सरफराज कादरी,शाहबाज अनवर, डॉ मोहम्मद अहमद , हाफिज उमर बरकाती आदि ने अपने अपने कलाम पेश किए ।उर्स मुबारक में इमाम संगठन के अध्यक्ष हाफिज कारी मोहम्मद अहमद चिश्ती , बाई के सफी,वरिष्ठ पत्रकार मसूद तैमूरी,कौमी तहफ्फुज कमेटी के संयोजक खादिम अब्बास, इंसानी भाईचारा समिति के अध्यक्ष मोहम्मद आमीन भाई, इफ्तिखार मिर्ज़ा , मुजफ्फर अली लड्डन ,पत्रकार इंतजार ,इदरीश अजहरउद्दीन आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
उर्स में लंगर का वितरण होता रहा ।