संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
श्रद्धालुओं ने अलख सुबह ब्रह्माणी देवी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया
जसवन्तनगर। बीहड़ी क्षेत्र की यमुना नदी की तलहटी में ऐतिहासिक ब्रह्माणी देवी मंदिर पर साल के पहले दिन श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। माँ पर जल चढ़ाकर विधि विधान से पूजा की। तड़के सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। दिल्ली हाईकोर्ट के वकील ने परिवार सहित दर्शन कर झंडा चढ़ाया।
बताते चलें कि नव वर्ष के पहले दिन बुधवार को मां ब्रह्माणी देवी के दरबार में आस्था का समंदर दिखा। भोर से ही युवाओं व महिलाओं, युवतियों में माँ के दर्शन के प्रति श्रद्धा गंगा की लहरों की तरह मौजों की तरह उफान मारती रही। धुंध,व कोहरे के साथ सर्द तेज हवाओं के बीच नए साल का गर्मजोशी भरा स्वागत, जीवन में नई उम्मीद नई शुरुआत के लिए युवा मां ब्रह्माणी देवी का आर्शीवाद पाने के लिए लंबी कतार में कतारबद्ध होते रहे। इस दौरान उनके चेहरे पर थकान का नामोनिशान नहीं दिखा।माँ के दर्शन करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट के वकील राजीव प्रताप सिंह
ने बताया कि साल के पहले दिन माँ का दर्शन करने से पूरा साल अच्छा बीतेगा और कॅरियर भी उनके आर्शीवाद से संवरेगा। माँ अपने भक्तों के भाव को जानती हैं। यमुना नदी की तलहटी के बीहड़ में माँ स्वयं ब्रह्माणी देवी के रूप में विराजमान हैं। यहां दर्शन-पूजन पर जो सुकुन और अहसास होता है वह कहीं नहीं मिलता। उधर,माँ के दरबार के साथ बाबा भोलेनाथ मंदिर,श्री संकटमोचन दरबार मंदिर में भी युवाओं की दर्शन पूजन के लिए भारी भीड़ जुटी।दर्शन पूजन के बाद दोपहर में दिल्ली हाईकोर्ट के वकील राजीव प्रताप ने अपनी पत्नी कल्पना और भाई संजीव प्रताप सिंह ने अपनी पत्नी संध्या और माँ रानी देवी के साथ अपने पैतृक गांव नगला तौर के लोगों के साथ पूजा अर्चना करने के बाद झंडा चढ़ाया और मंदिर पर भंडारे में पूड़ी, सब्जी के साथ मिष्ठान का वितरण किया।इस दौरान उपनिरीक्षक शिवपूजन आधा दर्जन पुरुष और महिला कांस्टेबल के साथ व्यवस्था देखते रहे।
जमकर बिका गुलाब और फूलों का गुलदस्तानववर्ष पर बुधवार को नगर में जगह-जगह अस्थायी फूलों की दुकान सजी रही। बड़े चौराहे पर स्थित बाजार में फूलों के राजा गुलाब, बुके और गेंदा को खरीदने के युवाओं का आना-जाना दिन भर लगा रहा। विदेशी फूल भी युवाओं ने जमकर खरीदे और इसे दोस्तों को गिफ्ट किया। न्यू कपल्स की पसंद देशी गुलाब के साथ अमेरिकी गुलाब, गुलदस्ते व बुके बनी रहे।
फोटो:-ब्रह्माणी देवी मंदिर पर लगी भक्तों की लाइन और झंडा चढ़ाने पहुँचे दिल्ली हाईकोर्ट के वकील।