संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर के ग्राम भीखनपुर निवासी अजय कुमार यादव ने बेटी के जन्म पर अनोखी मिसाल कायम की। अजय ने बेटी के जन्म पर खुशियां मनाने के लिए डीजे पर नाचते-गाते लाडो को अस्पताल से घर लेकर पहुंचा और मिठाइयां बांटकर सभी को बेटी के जन्म पर बधाई दीजहाँ आज के युग में बेटी के जन्म पर पूरे घर में जहाँ मातम छा जाता हो वहाँ पर इस नव युवक ने आज नई साल पर नई मिसाल पेश कर सम्पूर्ण समाज को नई दिशा दिखाई है.
उम्मीद है इनकी सार्थक पहल से अन्य जाति के लोग भी सबक लेकर बेटी और बेटा में कोई फर्क महसूस नहीं करेंगे. और भ्रूण हत्या करबाने से पहले हजार बार सोचेंगे अजय ने बताया कि आज के समय में बेटा और बेटी समान हैं। बेटी का जन्म होना सौभाग्य की बात है। बेटियों को सपोर्ट करने और उन्हें आगे बढ़ाने की जरूरत है। अजय की इस अनोखी पहल ने लोगों को प्रेरित किया है और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को बढ़ावा दिया है। जन्मी बेटी का पिता