संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर के ग्राम-गारमपुर में खेल मैदान की भूमि पर रास्ता बनाए जाने को लेकर ग्रामीणों ने मॉडल तहसील में ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव पर मनमानी का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने यहां विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही व निर्माण कार्य को रोके जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया है कि यह भूमि प्राथमिक विद्यालय से संबद्ध है और ग्राम पंचायत द्वारा इसकी वाउन्ड्री वाल बनाई जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान और ग्राम सचिव पीछे खेत के स्वामी को अनुचित लाभ दिलाने के उद्देश्य से रास्ता बना रहे हैं, जो गैरकानूनी और अनुचित है। ग्रामीणों ने मॉडल तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत को प्रार्थना पत्र देकर इस रास्ते के निर्माण को रोकने की अपील की है।
इस मामले में कृष्ण गोपाल, नारायण दत्त, रतन कुमार, अनुराग बाबू, सीवरन सिंह, करण सिंह, आशीष कुमार, बृजेश कुमार, अजय कुमार आदि ग्रामीणों की चिंता यह है कि यदि रास्ता बन जाता है, तो बच्चों के खेलने की जगह खत्म हो जाएगी।
बाइट ग्राम निवासी