संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
इटावा के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पार करते समय युवक ट्रेन की चपेट में आया। हादसे में युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी रेलवे फाटक कर्मी ने पुलिस और परिजनों को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात करीब पौने तीन बजे महेरा फाटक सुंदरपुर मोड़ रेलवे लाइन पार करते समय 27 वर्षीय सुधाकर उर्फ शिवांशु यादव पुत्र सोमेश्वर दयाल निवासी सुंदरपुर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी की चपेट में आ गया। हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। महेरा रेलवे फाटक कर्मी ने इस बात की सूचना परिजनों और पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों के अनुसार शिवांशु अपने घर का इकलौता पुत्र था। देर रात कही से लौटकर आया था, कार खड़ी करने के बाद रेलवे ट्रैक पार करते हुए घर की तरफ जा रहा था तभी कानपुर की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया। अप और डाउन दोनों ट्रैक पर ट्रेन गुजर रही थी जिस कारण यह हादसा हुआ। शव ग्रह पर पूर्व चेयरमैन नागपलिका परिषद कुलदीप गुप्ता परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे।
शिवांशु की तीन वर्ष पूर्व बमरीपुर औरैया निवासी लड़की से शादी हुई थी। पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। शादी के एक माह बाद से पत्नी मायके से वापस नहीं आई दोनों का विवाद न्यायालय में चल रहा था।