संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
इटावा चंडीगढ़ से बिहार तस्करी कर ले जाई जारी 35 लाख कीमत की शराब समेत तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीन तस्कर इस मामले में फरार हैं। पुलिस जल गिरफ्तारी करने की बात कह रही है।जसवंत नगर थाना क्षेत्र के फ़ुलरई गांव के गेट के पास एक डीसीएम खड़ी होने की सूचना मिली थी सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब डीसीएम की जांच की तो उसमें 55 खाली क्रेट के नीचे 35 लाख रुपए कीमत की अंग्रेजी शराब पकड़ी गई। इसी के साथ तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। जब उनसे शराब के बारे में जानकारी की गई तो वह न ही शराब से संबंधित कोई भी कागजात दिखा पाए और ना ही उसकी किसी तरीके की कोई जानकारी दे पाए
पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद 349 बोतल इंपीरियल स्टाइल ब्रांड की 30 पेटी पकड़ी गई वही 24 पेटी के 48 क्वार्टर भी पकड़े गए। पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद गिरफ्तार हुए आरोपियों ने बताया कि वह अंग्रेजी शराब को बुलंदशहर से भरकर बिहार ले जा रहे थे। वही जब डीसीएम की जांच की गई तो इंजन नंबर व चेचिस नंबर भी गलत पाया गया, इस संबंध में अधिकारियों द्वारा दस्तावेज की जांच की गई तो वह भी नकली पाए गएएसएसपी संजय वर्मा ने बताया- पूछताछ के बाद ट्रक ड्राइवर जाहिद अली ने बताया कि वह इससे पहले भी कई बार शराब को बिहार तक लेकर गया है और वह बिहार से भी जेल जा चुका है पकड़े गए ट्रक ड्राइवर जाहिद अली पुत्र युसूफ अली निवासी उदयपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ का रहने वाला है अभियुक्त भी गिरफ्तार किए गए हैं जो कि डीसीएमए साथ बैठे हुए थे।अवनीश प्रताप पुत्र वीरपाल सिंह निवासी बाघ वाला थाना बाग वाला जनपद एटा का रहने वाला है वही जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र अजय पाल सिंह निवासी गांव नगला पोता थाना कोतवाली जनपद एटा का रहने वाला है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि यह कई बार अवैध शराब लेकर जाते थे।
जब इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो घेराबंदी कर डीसीएम को पकड़ लिया गया और उसमे बैठे तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है वही तीनों को गंभीर धाराओं में मुकदमा लिख जेल भेज दिया गया है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि इनके पास से 54 पेटी अंग्रेजी शराब जिसकी अनुमानित की मां 10 लाख रुपए और डीसीएम की अनुमानित कीमत 25 लाख रुपए बताई गई है अभी डीसीएम की भी जांच की जा रही है।
बाइट एसएसपी