संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा व्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी
इंसानी भाईचारा समिति के अध्यक्ष एवं पत्रकार मोहम्मद आमीन का ऑल इंडिया उलेमा व मशाइख बोर्ड के पदाधिकारियों ने मनाया जन्मदिन, दी बधाइयांइटावा।नई बस्ती कटरा साहब खा स्थिति पंजाब केसरी कार्यालय पर ऑल इंडिया उलेमा व मशाइख बोर्ड यूनिट इटावा की टीम एवं बसपा संस्थापक इटावा सांसद मान्यवर कांशीराम साहब के चुनाव प्रभारी रहे कौमी तहफ्फुज कमेटी के संयोजक खादिम अब्बास ने इंसानी भाईचारा समिति के अध्यक्ष, एवं सेराबेस्ट हेल्थकेयर के एम डी, पत्रकार मोहम्मद आमीन भाई का शॉल और फूल माला पहनाकर मनाया जन्मदिन ।
मोहम्मद आमीन भाई ने सभी देश एवं प्रदेश व क्षेत्र वासियों को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा इतना प्यार और सम्मान देने के लिए ऑल इंडिया उलेमा व मशाइख बोर्ड यूनिट इटावा का में तहेदिल से धन्यवाद करता हूं।और जो भी हमसे बन पड़ेगा संगठन को बढ़ाने में हर संभव प्रयासरत रहूंगा।इस अवसर पर मौजूद रहे ऑल इंडिया उलेमा व मशाइख बोर्ड यूनिट इटावा के जिला
अध्यक्ष हाजी शेख शकील अहमद, उपाध्यक्ष शेख मोहम्मद नबाव ,मीडिया प्रभारी मोहम्मद अजीम मोअज्जम, उपाध्यक्ष अजहर फरीदी,सलाह कानून मंत्री असलम खान, वरिष्ठ पत्रकार इंतजार खान, रियाज़ अब्बासी, आदि लोगों के साथ इस्लाम पार्टी हिन्द के जिलाध्यक्ष तसलीम खान मंसूरी एडवोकेट, जिला संरक्षक राजू मंसूरी की उपस्तिथि भी उल्लेखनीय रही।