संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
एसडीएम ने रेन बसेरा और अलाव स्थलों का किया निरीक्षण
जसवंतनगर।मौसम में लगातार गिरते तापमान के कारण बढ़ी गलन और ठिठुरन वाली सर्दी के मद्देनजर निराश्रितों और असहाय लोगों के लिए बनाए गए रैन बसेरो और आमजन मानस के लिए निर्धारित अलाव स्थलों का शुक्रवार को उप जिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा और अधीनस्थों को बेहतरीन व्यवस्था लिए सख्त निर्देश दिए।बस अड्डे चौराहे पर स्थापित रैन बसेरे में रुके निराश्रितों से हाल-चाल जाना व रजिस्टर चेक किया।उप जिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत ने कहा कि जो भी रैन बसेरे में आश्रय ले उसका नाम जरूर रजिस्टर में अंकित करे।कोई भी निराश्रित खुले में ना सोए।नगर में अलाव व्यवस्था देख रहे नगर पालिका कर्मचारी रामसिया से अलाव की स्थिति को भी जाना। इस दौरान राजस्व लेखपाल मनीष दुबे के अलावा तहसील व नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।
फोटो: रैन बसेरे का निरीक्षण करते एसडीएम कुमार सत्यम जीत