संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर/इटावा। प्रदेश भर के विभिन्न जनपदों में एंटी करप्शन टीम द्वारा लेखपालों पर की गयी कार्रवाई को फर्जी ट्रैपिंग बताकर स्थानीय लेखपालों ने तहसील मुख्यालय पर सांकेतिक धरना दिया तथा मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन तहसील समाधान दिवस में पहुंचे अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव को सौंपा। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी के आवाह्न पर यहां राजस्व निरीक्षक इंद्रपाल सिंह यादव की अगुवाई में लेखपालों ने सांकेतिक धरना देते हुए बताया कि एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों के फर्जी जबरन ट्रैप की घटनाओं के कारण बने भययुक्त माहौल में ईमानदार कर्मचारी सही से कार्य नहीं कर पा रहा है। एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों एवं उनके रिश्तेदारों की अवैध प्लाटिंग व संपत्ति की जांच कराई जाए। उनकी मांगे पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व अनशन किया जाएगा। इस मौके पर लेखपालों में तहसील अध्यक्ष जहीर खान, तहसील मंत्री मनीष दुबे, तहसील वरिष्ठ उपाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, मनदीप कुमार, मुनेश यादव, शुभ्रा दुबे आदि डेढ़ दर्जन लेखपाल शामिल रहे।लेखपालों का यह कहना करपशन की टीम ने लेखपाल की जेब में रूपये रख दिये थे. और वही रुपया बरामदगी दिखा कर लेखपाल को जेल भेज दिया है. यह आरोप लोगों के गले से कतई नीचे नहीं जा रहा है. क्योंकि पूरे प्रदेश की जनता पुलिस विभाग, और राजस्व विभाग से पीड़ित है.लेखपाल कतई दूध के भी धुले नहीं है. गाहे बगाहे कहीं न कहीं आये दिन एस डी एम के पेशकारों को,लेखपालों को, करपश्न टीम गिरफ्तार करती ही रहती है।अगर ये दोनों विभाग भ्र्ष्टाचार से मुक्त हो जाएँ तो देश में स्वतः ही राम राज्य आ जायेगा।एक आम आदमी को अपनी बेटी की शादी के लिए दरोगा, और लेखपाल में से चयन करने में माथा पच्ची करनी पड़ रही है।