संवाददाता: रंजन कुमार ब्यूरो चीफ
शेखपुरा जिला के एडीएम सियाराम सिंह की अध्यक्षता में राजस्व विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।समीक्षा के क्रम में लगान बसूली का प्रतिशत कम रहने के कारण सभी अंचलाधिकारी को अपने-अपने अंचल अंतर्गत पंचायतवार शिविर लगाकर लगान बसूली में तेजी लाने का निदेश दिया गया।
उन्होंने कहा कि सभी राजस्व कर्मचारी प्रतिदिन अपने क्षेत्र में जाकर लगान वसूली का काम करेंगे तथा दैनिक रूप से रिपोर्ट भेजेंगे। कम लगान वसूली करने वाले कर्मचारी पर करवाई करने का भी निर्देश उन्होंने दिया है। परिमार्जन प्लस पोर्टल पर 831 आवेदनों में से 718 का निष्पादन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि ससमय सभी अंचल अधिकारी आवेदनों का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे। शेष लंबित आवेदनों को शीघ्र निष्पादित करने का निदेश दिया गया। दाखिल खारिज के मामलों की समीक्षा में बताया गया कि जिलान्तर्गत कुल 102969 आवेदन प्राप्त हुए हैं।तेजी से आवेदनों का निष्पादन भी किया जा रहा है। पूरे जिला अंतर्गत मात्र 0.79 प्रतिशत ही दाखिल खारिज के आवेदन लंबित है,जिसमें अधिकतर समय सीमा के अंदर है। आधार सीडिंग की समीक्षा में बताया गया कि कुल जमाबंदी 22863 में से 18352 का आधार सीडिंग करा लिया गया है। जो 80.26 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व कर्मचारी अगले 1 महीने के अंदर कम से कम 90 प्रतिशत आधार आच्छादन के लक्ष्य को प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कृषि गणना के कार्य को प्राथमिकता देते हुए 2 दिनों के अंदर पूर्ण करने को कहा गया है!Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
इसके लिए अगर आवश्यक पढ़े तो कृषि कार्यालय के कर्मचारियों का आवश्यक सहयोग लेने का निर्देश भी दिया गया है इसके अतिरिक्त माननीय उच्च न्यायालय में दर्ज न्यायालय वाद सी॰डब्लू॰जे॰सी॰,एम॰जे॰सी॰, एल॰पी॰ए॰ इत्यादि सहित मुख्यमंत्री डैश बोर्ड से प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता देते हुए निष्पादन करने का निदेश अपर समाहत्र्ता महोदय द्वारा दिया गया। बताते चलें कि विगत नवम्बर एवं दिसम्बर माह में राजस्व विभाग बिहार,पटना द्वारा जारी रैंकिंग में जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है अपर समाहत्र्ता द्वारा बताया गया कि जिला पदाधिकारी के मार्गदर्शन में सामूहिक प्रयास के प्रतिफल के रुप में यह उपलब्धि प्राप्त हुई है। जिसे और वेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होने सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों को ऐसे ही लगातार प्रयास करते रहने का निदेश दिया । ताकि जिला की रैंकिंग बना रहे। इस अवसर भूमि सुधार उप समाहर्ता सह-जिला गोपनीय पदाधिकारी,वरीय उप समाहर्ता सह-जिला जन-संपर्क पदाधिकारी के साथ-साथ सभी अंचलाधिकारी एवं राजस्व कर्मी आदि उपस्थित थें।