संवाददाता: शम्भू गिरी
मनरेगा योजना में धांधली को लेकर शिकायतकर्ता ने की मुख्यमंत्री से लिखित शिकायत ।
मनरेगा एक्ट के तहत शिकायतकर्ता ने जांच कर कार्रवाई का किया मांग
कुशीनगर जिले के विकास खण्ड पड़रौना के एक गांव में मनरेगा योजना में धांधली और फर्जी हाजिरी को लेकर एक शिकायतकर्ता ने बीते सप्ताह पहले खण्ड विकास अधिकारी को लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की कार्रवाई नहीं होने पर आई0जी 0आर0एस0 के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री को लिखित प्रार्थना पत्र देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है ।
बतादूं कि मामला जनपद कुशीनगर के विकास खण्ड पड़रौना के गांव जिगना का है जहां के एक समाजसेवी आस मुहम्मद पुत्र यासिन अंसारी ने मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश को igrs के माध्यम से लिखित शिकायती पत्र देकर कहा कि ग्राम प्रधान,प्रतिनिधि गांव में तैनात ग्राम पंचायत सचिव,रोजगार सेवक,टेक्निकल इंजीनियर,गांव के मेठ के मिली भगत से पूर्व में भी मनरेगा योजना के अंतर्गत तमाम फर्जी हाजिरी लगा कर सरकारी पैसों का बंदरबांट किया गया व अब बीते 1 जनवरी 2025 से गांव के एक साइड बैजनाथ पुर सिवान से पिच तक मिट्टी कार्य दिखा कर डेली 32 मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है इस मामले में शिकायतकर्ता द्वारा डेली जीपीएस कैमरे से फोटो खींचा गया जिसमे तहरीर में लिखा है कि एक भी मौके पर मजदूर नहीं मिले न ही मौके पर एक भी काम हुआ है जब शिकायतकर्ता द्वारा दिनांक. 09-01-2025 को खण्ड विकास अधिकारी पड़रौना को लिखित तहरीर देकर जांच कर मनरेगा एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग किया गया तो उसी दिन रात में प्रधान प्रतिनिधि ब्रह्मदेव शिंह द्वारा ट्रैक्टर से मिट्टी गिरवा कर उक्त मनरेगा साइड पर दो ट्राली मिट्टी गिरवा कर दिनांक.10 जनवरी को चार गांव से बाहरी मजदूरों को लगा कर मिट्टी पसार दिया गया जबकि उस दिन भी 32 मजदूरों की फर्जीहाजिरी लगाई गई थी जो साक्ष्य के तौर पर शिकायतकर्ता के पास जीपीएस कैमरे का फोटो मौजूद है ।
वही इस मामले में शिकायतकर्ता आस मुहम्मद ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आई 0जी0आर0एस0 के माध्यम से लिखित तहरीर देकर मामले की जांच करवा कर मनरेगा एक्ट अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की मांग की है ।