संवाददाता: रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा
शेखपुरा जिला के डीएम आरिफ अहसन एवं पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी द्वारा कारागार का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के क्रम में उन्होने भवन निर्माण विभाग द्वारा निर्मित होने वाले 20 वेड की क्षमता वाले महिला कक्षपाल भवन एवं 30 की क्षमता वाले पुरुष कक्षपाल भवन तथा 198 वेड की क्षमता वाले कैदी बार्ड के निर्माणाधीन कार्य को देखा तथा तय समय में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने का निदेश दिया। उन्होने कारागार में निर्मित होने वाले प्रोवेशन कार्यालय में निर्माण में हुई देरी के लिए गहरी नाराजगी प्रकट की गई।
उन्होने सभी निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कर लेने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया। साथ ही कारागार के बाहरी क्षेत्रों को भी सुसज्जित कराने का निदेश भी दिया। इसके अतिरिक्त कारागार में जलजमाव की स्थिति से निजात दिलाने हेतु भी जिला पदाधिकारी के द्वारा कहा गया। इस अवसर पर बताया गया कि कारागार परिसर में एक तालाब का निर्माण हेतु विभाग से अनुमति लेने की प्रक्रिया की जा रही है। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी,जेल अधीक्षक,भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता आदि उपस्थित थे।CRIME DIARIES PLZ SUBSCRIBE AND SHARE THE CHANNEL