Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

शेखपुरा: डीएम ने मंडल कारा के नए भवन निर्माण का लिया जायजा,दिया कई दिशा निर्देश।

 संवाददाता:  रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा 


डीएम ने मंडल कारा के नए भवन निर्माण का लिया जायजा,दिया कई दिशा निर्देश

शेखपुरा जिला के डीएम आरिफ अहसन एवं पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी द्वारा कारागार का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के क्रम में उन्होने भवन निर्माण विभाग द्वारा निर्मित होने वाले 20 वेड की क्षमता वाले महिला कक्षपाल भवन एवं 30 की क्षमता वाले पुरुष कक्षपाल भवन तथा 198 वेड की क्षमता वाले कैदी बार्ड के निर्माणाधीन कार्य को देखा तथा तय समय में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने का निदेश दिया। उन्होने कारागार में निर्मित होने वाले प्रोवेशन कार्यालय में निर्माण में हुई देरी के लिए गहरी नाराजगी प्रकट की गई।

उन्होने सभी निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कर लेने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया। साथ ही कारागार के बाहरी क्षेत्रों को भी सुसज्जित कराने का निदेश भी दिया। इसके अतिरिक्त कारागार में जलजमाव की स्थिति से निजात दिलाने हेतु भी जिला पदाधिकारी के द्वारा कहा गया। इस अवसर पर बताया गया कि कारागार परिसर में एक तालाब का निर्माण हेतु विभाग से अनुमति लेने की प्रक्रिया की जा रही है। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी,जेल अधीक्षक,भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता आदि उपस्थित थे।

CRIME DIARIES PLZ SUBSCRIBE AND SHARE THE CHANNEL 



Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe